• img-fluid

    15 साल बाद भारत ने ब्राजील को छोड़ा पीछे, अरब देशों को खाद्यान्न निर्यात करने के मामले में बना नंबर-1 

  • December 08, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण बिगड़ी सप्लाई चेन ने व्यापार को बुरी तरह प्रभावित किया है। इस बीच भारत ने अपने खाते में एक और उपलब्धि शामिल करते हुए ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है। करीब 15 साल बाद भारत ब्राजील को पीछे छोड़ कर अरब देशों को खाद्यान्न निर्यात करने वाला सबसे बड़ा देश बनकर सामने आया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को यह आंकड़े अरब-ब्राजील चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं।  

    अरब देशों के लिए ब्राजील काफी महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदार है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण दोनों देशों के बीच सप्लाई चेन बाधित हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, अरब देशों को रसद की सप्लाई करने वाले 22 देशों में ब्राजील कर 8.15 प्रतिशत निर्यात पर कब्जा था, लेकिन भारत ने 8.25 प्रतिशत बाजार पर कब्जा किया और पिछले 15 साल में पहली बार अरब देशों के लिए सबसे बड़ा खाद्यान्न निर्यातक बन गया।

    ब्राजील ने खोई अपनी जमीन, भारत को मिला लाभ 
    ब्राजील अपने पारंपरिक शिपिंग मार्गों जैसे भारत, तुर्की, अमेरिका, फ्रांस, अर्जेंटीना से व्यवधान के चलते अपनी जमीन खोता चला गया। इसी का लाभ भारत को मिला। रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील को अब अरब देशों को खाद्यान्न निर्यात करने के लिए 30 की बजाय 60 दिन का समय लगता है, जबकि भारत अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण कम से कम समय समय में अरब देशों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने में सफल रहा।

    Share:

    अंपायर ने अनोखे तरीके से किया वाइड बॉल का इशारा, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

    Wed Dec 8 , 2021
    नई दिल्ली । क्रिकेट (Cricket) में अंपायर (Umpire) की भूमिका बहुत ही ज्यादा अहम होती है. अंपायरिंग में सबसे बड़ी चुनौती ये होती है कि आपका निर्णय सही हो, आपको हर गेंद पर नजर रखनी होती है, क्योंकि अंपायर का एक गलत फैसला हार और जीत का कारण बन सकता है. अंपायर्स को हमेशा ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved