img-fluid

जबलपुर में 14 घंटे बाद नर्मदा की बाढ़ में घिरे रहे 4 युवकों को निकाला, रात में ड्रोन से पहुंचाया था खाना

July 10, 2023

जबलपुर। मध्यप्रदेश (MP) की संस्कारधानी जबलपुर (Jabalpur) में नर्मदा नदी की बाढ़ में फंसे चारों युवक 14 घंटे बाद सोमवार सुबह रेस्क्यू (Resque) कर लिए गए। युवक रविवार दोपहर नदी में मछली पकड़ने के लिए उतरे थे। वे अलग-अलग जगह नदी के बीच चट्‌टानों पर जाकर बैठे गए, तभी शाम 4 बजे पानी बढ़ गया। रात में युवकों को बचाते समय SDRF की नाव पलट गई। सभी SDRF जवान तैरकर पार आए।

अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) बंद करना पड़ा। युवकों को ड्रोन की मदद से खाना-पीने का सामान पहुंचाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी SDRF, सेना, पुलिस और होमगार्ड की टीम रात भर नजर रखे रही। सोमवार सुबह 5.30 बजे भोपाल से NDRF टीम पहुंची। दोबारा सभी ने मिलकर रेस्क्यू शुरू किया। एक छोर से दूसरे छोर पर रस्सी बांधी गई। इसके सहारे सभी युवकों को सुबह 6.15 बजे तक बचा लिया गया।

 

Share:

जैक मा की दुश्मन बनी चीन सरकार, फिर दिया जोर का झटका, क्या है इसकी वजह?

Mon Jul 10 , 2023
नई दिल्‍ली: चीन के दिग्‍गज कारोबारी जैक मा (Jack Ma) और उनकी कंपनी अलीबाबा (Alibaba Group) की मुश्किलें दूर होती नजर नहीं आ रही है. पिछले कुछ वर्षों से शी जिनपिंग सरकार से तनातनी के बाद से ही अलीबाबा ग्रुप के बुरे दिन लगे हुए हैं. अब चीन के केंद्रीय बैंक, पीपुल्‍स बैंक ऑफ चाइना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved