img-fluid

11 घंटे के रेस्क्यू के बाद झुंझुनूं के कॉपर खदान में फंसे सभी 14 अधिकारियों को बाहर निकाला गया

May 15, 2024

झुंझुनूं. राजस्थान (rajasthan) के झुंझुनूं (jhunjhunu) जिले में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (hindustan copper limited) की कोलिहान खदान (mine) में लिफ्ट टूटने के बाद फंसे सभी 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. खदान से सुरक्षित बाहर निकाले गए सभी अधिकारियों को ऐहतियातन जयपुर के अस्पताल (hospital) में रेफर किया गया है, जहां उनका मेडिकल एग्जामिनेशन होगा. घटना मंगलवार देर रात को हुई थी. रेस्क्यू (rescued) के दौरान मौके पर एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैनात थी. अधिकारियों को खदान से रेस्क्यू किए जाने के बाद उन्हें तुरंत डॉक्टरों की देखरेख में एंबुलेंस में बैठाया गया और जयपुर ले जाया गया. खदान के अंदर फंसे लोगों में ज्यादातर एचसीएल कर्मी थे.


एसडीआरएफ की टीम मंगलवार देर रात ही खेतड़ी कोलिहान खदान के पास पहुंच गई थी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था. खदान के निकासी द्वार पर आधा दर्जन एंबुलेंस को तैनात किया गया था. हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के 14 अधिकारी लिफ्ट टूटने की वजह से करीब 1800 फीट से अधिक गहराई में फंस गए थे. लिफ्ट को सपोर्ट करने वाली रस्सी टूटने से यह हादसा हुआ था. खदान के अंदर फंसे अधिकारियों में केसीसी यूनिट (Khetri Copper Complex Unit) चीफ जीडी गुप्ता, दिल्ली से आए मुख्य सतर्कता अधिकारी उपेंद्र पांडे, कोलिहान खदान के उप महाप्रबंधक एके शर्मा शामिल थे.

खदान में फंसे अन्य लोगों में पत्रकार विकास पारीक, विनोद सिंह शेखावत, एके बैरा, अर्णव भंडारी, यशोराज मीणा, वनेंद्र भंडारी, निरंजन साहू, करण सिंह गहलोत, प्रीतम सिंह, हरसीराम व भागीरथ शामिल थे. पत्रकार विकास पारीक फोटोग्राफी टीम के साथ खदान में उतरे थे. यह घटना तब हुई जब सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सतर्कता टीम निरीक्षण के लिए खदान के अंदर गई थी. जानकारी के अनुसार, अधिकारियों को माइन के अंदर ले जाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वर्टिकल लिफ्ट की चेन टूटने के बाद यह 1875 फीट अंदर फंस गई.

एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने अधिकारियों को पहले 1875 फीट की गहराई में लिफ्ट से बाहर निकाला उसके बाद उन्हें एक-एक करके खदान से बाहर लेकर आए. घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की सूचना प्राप्त हुई. संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. मैं प्रभु से इस हादसे में घायल सभी नागरिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व खदान में फंसे लोगों के सकुशल बाहर आने की कामना करता हूं.’

Share:

पहली बार कांग्रेस के लिए प्रचार करने निकले केजरीवाल, लोगों से की हाथ मजबूत करने की अपील

Wed May 15 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। चुनाव प्रचार (Election Campaign)के लिए जमानत (Bail)पर बाहर आए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Chief Minister Arvind Kejriwal) इंडिया गठबंधन (india alliance)के तहत दिल्ली की तीन सीटों पर कांग्रेस (Congress)उम्मीदवारों के लिए प्रचार(Publicity) करेंगे। सीएम बुधवार को उत्तर-पश्चिमी सीट व चांदनी चौक में रोड शो करेंगे। यहां से कांग्रेस की तरफ से डॉ. उदित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved