इंदौर। शहर (Indore) के तापमान (temperature) में कल भी गिरावट (Decline) का दौर जारी रहा। इसके साथ ही लगातार 11 दिनों तक सामान्य से ऊपर रहने वाला दिन का पारा कल 41 डिग्री (41 degrees) के नीचे (below) आने के साथ ही सामान्य स्तर पर पहुंचा। इससे दिन में गर्मी में भी पहले की अपेक्षा काफी कमी आई है, वहीं रात के तापमान में भी कमी हो रही है। हालांकि यह अब भी सामान्य से ऊपर बना हुआ है।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री रहा, जो सामान्य, लेकिन परसों की अपेक्षा 0.3 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं की दिशा पश्चिमी रही और अधिकतम रफ्तार 28 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। कल से पहले 18 मई को तापमान सामान्य होने के साथ ही 41 डिग्री से नीचे था। इसके बाद 19 मई से तापमान लगातार 41 डिग्री से ज्यादा ही बना हुआ था और 23 मई को 44.5 डिग्री तक भी पहुंचा था, जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा था।
अब नहीं सताएगी तेज गर्मी
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अब शहर को इस सीजन में दोबारा तेज गर्मी नहीं सताएगी और आने वाले दिनों में भी पारा 39 से 40 डिग्री के बीच ही बना रहेगा। इससे दिन में तेज गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं रात का तापमान भी 25 से 26 डिग्री के बीच रहेगा। इस बीच कुछ दिनों बाद हलकी बारिश भी देखने को मिल सकती है।
जून माह में ही वर्षा की बौछारों की संभावना
आज मानसून देश में केरल से प्रवेश करेगा। अच्छी बात ये है कि मानसून तय तारीख से 2 दिन पहले आ रहा है। इससे केरल के तटीय हिस्सों में तेज बारिश के साथ मानसून का आगाज होगा। इसके साथ ही आने वाले दिनों में इंदौर में भी रिमझिम बारिश देखने को मिलेगी, जिससे तापमान में और कमी आएगी। मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर में 20 जून तक मानसून का प्रवेश होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved