img-fluid

DNA रिपोर्ट से डरा आफताब, अब जेल से बाहर निकलने के लिए लगा रहा जुगत; मांगी बेल

December 16, 2022

नई दिल्ली: दिल्ली में हुए श्रद्धा वालकर मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला ने साकेत कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. आफताब की जमानत याचिका पर कोर्ट में 17 दिसंबर को सुनवाई होगी. फिलहाल आफताब 23 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में है और दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. बता दें कि आफताब को दिल्ली पुलिस ने उसकी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा के मर्डर के आरोप में 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था.

आरोपी तभी से न्यायिक हिरासत में है. वहीं गुरुवार को फोरेंसिक रिपोर्ट में पुष्टि हुई थी कि पिछले महीने दिल्ली पुलिस को महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से मिली हड्डियां श्रद्धा की ही हैं. पुलिस ने महरौली के जंगल से 13 सड़ी-गली हडि्डयां और जबड़े का कुछ हिस्सा बरामद किया था. पुलिस को शक था कि ये हड्डियां श्रद्धा की हो सकती है.

फिलहाल, पुलिस अभी तक श्रद्धा का सिर और शरीर के बाकी के अंग और फोन बरामद नहीं कर पाई है. वहीं हड्डियों का डीएनए का सैंपल मृतका के पिता से मैच करने के बाद दिल्ली पुलिस एक बार फिर से आफताब के घर में सबूत तलाशने पहुंची. दिल्ली पुलिस की 4 सदस्सीय टीम गुरुवार को आफताब पूनावाला के घर पहुंची. टीम ने उसके घर की सीढ़ियों और बालकनी का इंच टेप से नाप भी लिया.


पुलिस कर रही है आफताब की नार्को रिपोर्ट का इंतजार
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने गुरुवार को बताया था कि अभी डीएनए और पॉलीग्राफ की दो रिपोर्ट आ गई हैं. आफताब के नार्को टेस्ट की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. पुलिस के अनुसार सारी रिपोर्ट्स का एनालिसिस किया जाएगा. पुलिस ने बताया, श्रद्धा के कुछ कपड़े मिले हैं, आफताब की निशानदेही से जंगलों से उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. बॉडीपार्ट्स को पोस्टमार्टम एग्जामिनेशन के लिए एम्स भी भेजा जाएगा.

श्रद्धा की हत्या कर शव को 35 टुकड़ों में काटा था
आरोपी आफताब ने इसी साल 18 मई को 27 साल की श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव को 35 टुकड़ों में काट दिया था. शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने से पहले आफताब ने शव के टुकड़ों को करीब 3 हफ्ते तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा था. पुलिस ने दावा किया है कि आफताब ने हत्या की बात कबूल कर ली है.

Share:

पत्रकारों से भिड़े Elon Musk, बंद हुआ Twitter Space, जानें अब कब होगा चालू

Fri Dec 16 , 2022
नई दिल्ली: ट्विटर के नए मालिक एलन मस्कका विवादों से पुराना नाता है. नया मामला एलन मस्क का कुछ पत्रकारों से खफा होने से जुड़ा है, जहां पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिए गए, उसके बाद नौबत ये आई कि कंपनी को अपनी लाइव ऑडियो सर्विस ट्विटर स्पेस (Twitter Space Down) को बंद करना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved