• img-fluid

    नार्को में आफताब ने कबूला गुनाह! बताया कहां फेंका श्रद्धा का कपड़ा और मोबाइल

  • December 01, 2022

    नई दिल्ली: दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब का गुरुवार को नार्को टेस्ट हुआ. अंबेडकर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद फोरेंसिक के मनोवैज्ञानिकों की टीम ने उससे करीब 35 सवाल पूछे. लगभग सभी सवालों के उसके जवाब संतोषजनक आए हैं. करीब दो घंटे चले इस टेस्ट के बाद फोरेंसिक टीम ने पुलिस को सफलता की रिपोर्ट दी है. टीम ने मौखिक तौर पर कुछ जानकारियां भी दी है. इसमें बताया है कि आफताब ने ना केवल श्रद्धा के कत्ल की वारदात को कबूल किया है, बल्कि उसने उन सात हथियारों के बारे में भी जानकारी दी है जिनसे उसने शव के 35 टुकड़े किए थे.

    साथ ही उसने बताया है कि इन हथियारों को उसने कहां फेंका है. आरोपी ने नार्को टेस्ट के दौरान बताया कि उसने गुस्से में आकर श्रद्धा की हत्या कर दी थी. उसने मनोवैज्ञानिकों की टीम के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि उसने श्रद्धा के मोबाइल फोन ओर कपड़े कहां फेंके हैं. पुलिस के मुताबिक इसकी फाइनल रिपोर्ट आधिकारिक तौर पर दो दिन बाद ही मिल सकेगी.

    दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि श्रद्धा के हत्यारोपी आफताब का नार्को टेस्ट सफल रहा है. टेस्ट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे अंबेडकर अस्पताल से तिहाड़ जेल पहुंचा दिया गया है. उन्होंने बताया कि करीब दो घंटे चले टेस्ट में काफी सारे सवालों के जवाब मिले हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक रिपोर्ट जल्दी ही फोरेंसिक टीम द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके बाद मामले की जांच आगे बढ़ेगी. उधर, फोरेंसिक विशेषज्ञों के मुताबिक आरोपी आफताब ने सभी सवालों के जवाब दिए हैं. लेकिन बीच बीच में कई बार वह सो भी गया था. इसलिए उससे एक ही सवाल कई कई बार पूछने पड़े.


    साजिश, कत्ल, हथियार, सबूत से संबंधित सवाल
    फोरेंसिक मनोवैज्ञानिकों की टीम ने आरोपी आफताब से सिलसिलेवार सवाल पूछे. सवालों की शुरुआत कत्ल की साजिश से हुई. इसमें पूछा गया कि कैसे साजिश रची, किसका सहयोग लिया और फिर कैसे इसे अमलीजामा पहनाया. इसी क्रम में कत्ल के बाबत उससे सवाल पूछे गए. मतलब अचानक गला दबाया या यह भी साजिस का हिस्सा था. कत्ल के बाद शव के टुकड़े करने का आइडिया कैसे आया, कैसे और कहां कहां उसने शव के टुकड़े फेंके. वहीं अगले चरण में टीम ने वारदात के सबूतों पर पूछताछ की. इसमें कौन से हथियार, कहां से खरीदा, कहां फेंका, कैसे सीखा, फोन, गर्लफ्रेंड व फ्रिज आदि के जुड़े सवाल रहे.

    सवालों पर भारी रही नींद
    दो घंटे चले नार्को टेस्ट में जब जब वैज्ञानिकों के सवालों का दबाव बढ़ा, आफताब गहरी नींद में चला जा रहा था. ऐसे में वैज्ञानिकों की टीम ने उसके गाल और गर्दन पर थपकी देकर उसे नींद से वापस बुलाया और फिर सवालों को हल्के मूड में उसके सामने रखा. फोरेंसिक वैज्ञानिकों के मुताबिक आरोपी आफताब ने सभी सवालों के जवाब दिए हैं. अब यह देखना बाकी है कि यह जवाब कितने सही होते हैं.

    हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में दिए जवाब
    कई सवालों का जवाब देते समय आरोपी आफताब नार्को के दौरान असहज दिखा. नार्को के दौरान मौजूद एनेस्थीसिया के डॉक्टर नवीन के मुताबिक दरअसल पहले सवाल हिन्दी में पूछे जा रहे थे. उसने कुछ सवालों के जवाब तो हिन्दी में ही दे दिए, लेकिन कई सवालों के जवाब उसने अंग्रेजी में दिए और बाकियों पर चुप्पी साधी ली. ऐसे में टीम ने वहीं सवाल उससे दोबारा से अंग्रेजी में पूछे तो उसने जवाब दे दिए. जानकारी के मुताबिक इस टेस्ट के दौरान कई सवालों के जवाब देते समय आरोपी ने थोड़ा समय भी लिया. वहीं कई सवाल ऐसे रहे, जिनके जवाब उसने तपाक से दिए.

    Share:

    UPI से कैसे अलग होगा डिजिटल Rupee, क्या नोट की तरह कर पाएंगे इस्तेमाल

    Thu Dec 1 , 2022
    नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने देश में डिजिटल रूपी का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है. इससे देश में डिजिटल भुगतान के मोर्चे पर एक नई शुरुआत हुई है. अब आपके दिमाग में यह सवाल होगा कि यह कैसे काम करेगा और आप इसका कैसे इस्तेमाल कर सकेंगे. आइए इसे डिटेल में समझ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved