नई दिल्ली। अफ्रीका के फीनिक्स सेटलमेंट ट्रस्ट-गांधी डेवलपमेंट ट्रस्ट ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को महात्मा गांधी से जुड़े कुछ प्रमुख दस्तावेज सौंपे हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसकी जानकारी एक्स पर दी है। उन्होंने तस्वीरें भी शेयर की हैं। बता दें कि महात्मा गांधी ने अपने जीवन के शुरुआती दौर में काफी समय अफ्रीका में बिताया था। अफ्रीका से लौटने के बाद महात्मा गांधी ने भारत में स्वतंत्रता संग्राम का आंदोलन छेड़ा। महात्मा गांधी को उनके आजादी में योगदान की वजह से राष्ट्रपिता भी कहा जाता है। ऐसे में उनसे संबंधित दस्तावेज लौटाए जाने पर विदेश मंत्री ने खुशी जाहिर की है।
इस संबंध में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया है। उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा है, “दक्षिण अफ्रीका के फीनिक्स सेटलमेंट ट्रस्ट-गांधी डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा महात्मा गांधी से संबंधित कलाकृतियों और दस्तावेजों को राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय, नई दिल्ली को सौंपे जाने के अवसर पर मुझे बहुत खुशी हुई। बापू का जीवन और संदेश आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।” इसके साथ ही विदेश मंत्री ने दस्तावेज सौंपे जाने की तस्वीरें भी साझा की हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved