• img-fluid

    जबलपुर में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू ने बढ़ायी चिंता

  • October 08, 2022

    • 17 सुअरों के सैम्पल पॉजिटिव, कई इलाके प्रभावित

    जबलपुर। कोरोना से उबरे जबलपुर जिले में अब अफ्रीकन स्वाइन फ्लू फैल रहा है. जबलपुर में शुकरों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है.इसने लोगों और प्रशासन सबकी चिंता बढ़ा दी है. हालांकि राहत की बात ये है कि ये सुअरों से इंसान में नहीं फैल रहा है. संक्रमित सुअऱों को तत्काल मारकर उन्हें जमीन में गहराई में दफनाने के निर्देश दिए गए हैं। जबलपुर में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू फैल रहा है. करीब 17 सुअरों में इसकी पुष्टि हो गयी है. इनके सैंपल टेस्ट के लिए भोपाल भेजे गए थे. लैब में जांच के बाद इनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिस इलाके में संक्रमित सुअर मिले हैं वहां तमाम एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.


    संक्रमित इलाके एपी सेंटर
    जबलपुर के बरेला, रांझी, प्रेम सागर और पनागर के सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू पाया गया है. इसके बाद जिला प्रशासन ने इन क्षेत्रों को ईपीसेंटर घोषित कर दिया है. इन इलाकों के एक किलोमीटर के दायरे को प्रभावित और 9 किमी क्षेत्र को सर्विलांस जोन घोषित किया गया है. पिछले दिनों शहर के कई क्षेत्रों में शूकरों की मौत हुई। इसी दौरान स्वाइन फ्लू के कई मरीज भी शहर में मिले. इसके बाद पशु पालन एवं डेयरी विभाग ने सुअरों के 21 सैम्पल राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल की लैब में भेजे थे. उसमें से 17 सैम्पल अफ्रीकन स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आए हैं.

     

    Share:

    लोकायुक्त ने दिव्यांग युवक से रिश्वत लेते कटनी मे EMT को रंगे हाथों पकड़ा

    Sat Oct 8 , 2022
    जबलपुर। कटनी के जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र के एयर मोल्ट टेक्नीशियन (ईएमटी) को जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने आज शुक्रवार 7 अक्टूबर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा. यह रिश्वत ईएमटी एक दिव्यांग युवक के विकलांगता सर्टिफिकेट के नवीनीकरण करने के लिए लिया जा रहा था.बताया जाता है कि कटनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved