नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका (South Africa) के विकेटकीपर बल्लेबाज (wicket-keeper batsman) क्विंटन डिकॉक (QUINTON de Kock) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास (retirement from test cricket) लेने का ऐलान कर दिया है. डिकॉक अपने परिवार के साथ ज्यादा समय व्यतीत करना चाहते हैं. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने लिखा, प्रोटियाज विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. डिकॉक ने अपनी यंग फैमिली के साथ ज्यादा समय व्यतीत करने का हवाला देते हुए यह फैसला किया है।
क्विंटन डिकॉक ने कहा, ‘यह निर्णय लेना मेरे लिए आसान नहीं रहा है। मैंने यह सोचने में बहुत समय लिया है कि मेरा भविष्य कैसा दिखता है और अब मेरे जीवन में क्या प्राथमिकता होनी चाहिए। साशा और मैं इस दुनिया में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं और अपने परिवार को उससे आगे बढ़ाना चाहते हैं। मेरा परिवार मेरे लिए सब कुछ है और मैं अपने जीवन के इस नए और रोमांचक चैप्टर के दौरान उनके साथ रहने के लिए समय और स्पेस चाहता हूं।’
डिकॉक ने बताया, ‘मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद है और मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करना पसंद है और जो कुछ भी इसके साथ आता है। मैंने उतार-चढ़ाव, खुशी और यहां तक कि निराशा का भी आनंद लिया है. लेकिन अब मुझे कुछ ऐसा मिल गया है जो मुझे और भी अधिक प्यारा है।’
डिकॉक ने कहा, ‘मैं इस अवसर पर उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो शुरू से ही मेरी टेस्ट क्रिकेट यात्रा का हिस्सा रहे हैं. मेरे कोच, टीममेट, विभिन्न मैनेजमेंट टीमों, मेरे परिवार और दोस्तों के समर्थन के बिना मैं यहां नहीं दिख सकता था. प्रोटियाज के रूप में मेरे करियर का अंत नहीं है. मैं सफेद गेंद के क्रिकेट के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं और भविष्य के लिए अपनी क्षमता के अनुसार अपने देश का प्रतिनिधित्व करूंगा।’
हालिया, टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ब्लैक लाइव्स मैटर (BLM) को लेकर क्विंटन डिकॉक सुर्खियों में आए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में डिकॉक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। इसके पीछे की वजह डिकॉक का बीएलएम मूवमेंट का विरोध करना बताया गया था। हालांकि, बाद में डिकॉक ने टी20 विश्व कप मैच से हटने पर अपने साथियों और फैंस से माफी मांगी थी. इसके बाद डिकॉक टी20 वर्ल्ड कप के बाकी बचे मुकाबलों में घुटने के बल बैठने को तैयार हो गए थे।
29 साल के क्विंटन डिकॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए 54 टेस्ट मैचों में भाग लिया। इस दौरान उनका 38.82 की औसत से 3300 रन बनाए. टेस्ट मैचों में डिकॉक के बल्ले से 6 शतक और 22 अर्धशतक निकले. डिकॉक ने 221 कैच और 11 स्टंपिंग किए।
भारत के खिलाफ गुरुवार को सेंचुरियन टेस्ट मैच में भी डिकॉक ने भाग लिया था. पहली पारी में उन्होंने 34 रनों का योगदान दिया था. वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से 21 रन निकले थे. अब डिकॉक के संन्यास लेने के बाद भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका की वापसी की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved