इंदौर (Indore)। प्रदूषण घटाने के लिए वैश्विक स्तर पर तमाम प्रयास चल रहे हैं और पेरिस समझौते के तहत अफ्रीकन देश घाना ने इंदौर की कम्पनी के साथ करार किया है, जिसके तहत 10 लाख कुकिंग स्टोव तैयार कराए जा रहे हैं, जिनका नि:शुल्क वितरण घाना में किया जाएगा। ये स्टोव वायु प्रदूषण, कॉर्बन-डाई-ऑक्साइड के उत्सर्जन सहित लकड़ी के इस्तेमाल को रोकेंगे और पर्यावरण सुधार में मददगार बनेंगे। अभी इंदौर आए घाना के ऊर्जा मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर ने उक्त जानकारी मीडिया से चर्चा करते हुए दी और कहा कि जलवायु परिवर्तन दुनियाभर के लिए चिंता का विषय है और हमारा देश भी पर्यावरण को बचाने और कार्बन उत्सर्जन को घटाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
इंदौर आए घाना के सेंट ए माहू ने कहा कि उनका ऊर्जा मंत्रालय इस तरह की कई नीतियों पर काम कर रहा है, जिससे नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार के साथ-साथ प्रदूषण घटाने और पर्यावरण को सुधारने के काम भी किए जाएं। अभी एक करार इंदौर की कम्पनी से किया गया है, जो उन्नत श्रेणी के कुकिंग स्टोव बनाकर देगी, जो कि पर्यावरण हितैषी साबित होगा। बेटर प्लेनेट, फूड प्रिंट्स के साथ इस प्रोजेक्ट में साझेदारी की गई है और पेरिस समझौते के अनुच्छेद 6 के तहत ये 10 लाख आधुनिक कुकिंग स्टोव बनवाकर नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे।
इससे कैरोसीन, लकड़ी या अन्य प्रदूषण को नुकसान पहुंचाने वाली सामग्री का इस्तेमाल नहीं होगा और वनों की कटाई पर भी नियंत्रण रहेगा तथा कार्बन-डाई-ऑक्साइड, वायु प्रदूषण के मामले में भी यह करार मददगार साबित होगा। स्टोव बनाने वाली कम्पनी का भी कहना है कि पर्यावरण में सकारात्मक परिवर्तन के लिएभी यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है और लोगों के स्वास्थ्य को भी यह सुधारेगा और कार्बन उत्सर्जन में कमी के लक्ष्य की पूर्ति भी हो सकेगी। यह भी उल्लेखनीय है कि कार्बन क्रेडिट का एक बड़ा वैश्विक बाजार भी तैयार हो चुका है। इंदौर नगर निगम, एआईसीटीएसएल को भी इसका लाभ मिलता रहा है और इंदौर की ही कुछ कम्पनियां करोड़ों रुपए का कारोबार कार्बन क्रेडिट के रूप में ही कर रही है। जो सिटी बसें चलाई जा रही है उन्हें भी धीरे-धीरे सीएनजी से लेकर ईवी में परिवर्तित किया जा रहा है, ताकि कम से कम प्रदूषण हो। हालांकि बीते दो-तीन वर्षों में इंदौर में वायु प्रदूषण बढ़ा है। अभी जो आंकड़े प्रदूषण मंडल के आए उससे यही पता चलता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved