• img-fluid

    जयपुर नहीं ग्‍वालियर उतरेंगे अफ्रीकी चीते, जानिए क्‍यों बदला प्‍लान

  • September 16, 2022

    भोपाल। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में कल अफ्रीकी चीते पहुंच जाएंगे। प्रदेश में चीतों को लाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। श्योपुर में पांच हेलीपैड बनाए गए हैं। जिनमें से दो पर अफ्रीकी चीतों (Kuno National Park) की एंट्री होगी, जबकि तीन पर पीएम मोदी के काफिले की।

    आपको बता दें कि नामीबिया से ये चीते स्पेशल चार्टर फ्लाइट से पहले ग्वालियर लाए जाएंगे। इससे पहले इन्हें जयपुर लाया जाना था, किन्‍तु लॉजिस्टिक परेशानी को देखते हुए प्लान में बदलाव किया गया है। अब खबर आ रही हैं कि ग्वालियर से इन चीतों को हेलिकॉप्टर के जरिए मध्य प्रदेश के कूनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) लाया जाएगा।

    आपको बता दें कि कूनों अभयारण्य में अफ्रीकी चीते सीधे हवाई मार्ग से लाए जा सकते हैं। तैयारी पूरी की जा चुकी है। इसके लिए कूनो अभयारण्य में हेलीपैड तैयार कर लिया गया है। नामीबिया से ये चीते स्पेशल चार्टर फ्लाइट से जयपुर आने वाले थे, लेकिन लॉजिस्टिक दिक्‍कत के चलते जीते लाने के प्‍लान में बदलाव किया गया और अब ये जीते आज शुक्रवार रात को ग्‍वालियर लाए जाएंगे जहां से कूनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान (KNP) लाया जाएगा। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्‍मदिन पर इन जीतों को राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे।

    कूनो में चीता प्रोजेक्ट का शुभारंभ करने पीएम मोदी आ रहे हैं। खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान कूनो में चीतों को छोडऩे के प्रोजेक्ट का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों करा कर उन्हें 72वें जन्मदिन का तोहफा देना चाहते हैं। वन विभाग अफ्रीका से आठ चीते लाने की तैयारियों में बहुत पहले से जुटा है। पहले चीते 15 अगस्त तक आने वाले थे, लेकिन अब इस माह आ रहे हैं/ वन विभाग 17 सितंबर की तैयारियों में बहुत पहले से जुटा था।



    पीएम मोदी को शिवराज ने किया था आमंत्रित
    श्योपुर स्थित कूनो वन्यजीव अभ्यारण्य में नमीबिया और दक्षिण अफ्रीका से आने वाले आठ चीतों को यहां रखने की पूरी तैयारी कर ली गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कूनो वन्यजीव अभ्यारण्य में चीता ट्रांसलोकेशन प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी को पहले ही आमंत्रित कर चुके हैं। पीएम मोदी 17 सितंबर को इसका उद्घाटन करेंगे। इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी की 72वीं सालगिरह है।

    75 साल बाद फिर भारत में दिखेंगे चीते
    देश में आजादी के बाद से ही चीते विलुप्त वन्यजीव की श्रेणी में हैं। लंबे समय से देश में चीतों के पुनर्विस्थापन के लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। उम्मीद है लंबे इंतजार के बाद इस साल मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में देशवासियों को अफ्रीकी चीते देखने का मौका मिलेगा।

    Share:

    दिल्ली के शराब घोटाला मामले में ED ने 40 ठिकानो पर की छापेमारी, हैदराबाद में 25 जगह पर रेड

    Fri Sep 16 , 2022
    नई दिल्ली। दिल्ली के एक्साइज पॉलिसी केस(excise policy case) में अब ईडी ने सक्रियता (activism) बढ़ा दी है। एजेंसी ने हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई (Bangalore and Chennai) समेत देश भर में 40 ठिकानों पर इस मामले को लेकर छापेमारी (raid) की है। अकेले हैदराबाद(Hyderabad) में ही 25 जगहों पर रेड डाली गई है। इसी केस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved