किंशासा । डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो की राजधानी किंशासा (Kinshasa) में भारी बारिश (Heavy rain) के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन (floods and landslides) के कारण कम से कम 120 लोगों की मौत (Death) हो गई है. पुरे इलाके में और घरों में मिट्टी वाला पानी भर गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि N1 हाईवे को 3-4 दिनों के लिए बंद किया जा सकता है.
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, टोल अभी और बढ़ सकता है. स्वास्थ्य मंत्री ज्यां-जैक्स म्बुंगानी म्बांडा ने रॉयटर्स को बताया कि मंत्रालय ने 141 मृतकों की गिनती हुई थी, लेकिन अन्य विभागों के साथ इस संख्या को क्रॉस-चेक करने की आवश्यकता थी. कांगो सरकार के प्रवक्ता पैट्रिक मुयाया द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गई तस्वीरों में एक बड़ी सड़क दिखाई दे रही है, जो एक गहरी खाई में धंस गई है. स्थानीय निवासी गेब्रियल एमबीकोलो ने कहा, “नेशनल रोड 1 पर एक बड़ा गड्ढा है. केवल पैदल चलने वाले यात्री ही गुजर सकते हैं.
कांगो नदी के तट पर मछली पकड़ने का गांव किंशासा लगभग 15 मिलियन यानी 150 लाख की आबादी रहती है. यह अफ्रीका के सबसे बड़े मेगासिटी में से एक बन गया है. तेजी से शहरीकरण ने बारिश के बाद अचानक आने वाली बाढ़ के लिए शहर को कमजोर बना दिया है, जो जलवायु परिवर्तन के कारण हुआ है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved