img-fluid

कम मतदान से डरी भाजपा के मंत्री-विधायक मैदान में उतरेंगे

April 29, 2024

एक मई से इंदौर की सभी 8 विधानसभा सीटों पर जाकर लोगों से मिलेंगे भाजपाई

इंदौर। संजीव मालवीय. आखिरकार भाजपा (BJP) ने अपने बी प्लान (plan b) पर काम करना शुरू कर दिया है। प्रदेश (State) में पहले और दूसरे चरण को देखकर अब भाजपा तीसरे तथा चौथे चरण में किसी प्रकार का जोखिम लेना नहीं चाहती है। भाजपा ने अपने सभी विधायकों (MLAs) को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार दौरे कर जनसंपर्क (public relation) करने का पैगाम भेजा है।


विदित है कि भाजपा ने देश में इस बार 400 पार का नारा दिया है, वहीं इंदौर जैसी सीट पर 8 लाख वोटों से जिताने का लक्ष्य लेकर चल रहे भाजपा के प्रदेश संगठन ने कम मतदान पर चिंता जाहिर की है और मंत्रियों के प्रभार वाले क्लस्टर तथा लोकसभा क्षेत्रों में अब मतदान का प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसी को लेकर अब विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जनसंपर्क करने को कहा गया है। 1 मई से शुरू होने वाले जनसंपर्क में जिस तरह से विधायक ने अपना चुनाव लड़ा था, उसी तरह उन्हें अपने क्षेत्र में जाकर लोगों से मिलना है और उनसे बात करना है। जिस बूथ या क्षेत्र में भाजपा को वोट कम मिलते हैं, वहां उसके कारण पता करके उसका हल भी विधायक और मंत्री को करना होगा। सूत्रों का कहना है कि ये निर्देश पहले ही विधायकों को दिए गए थे, लेकिन किसी ने भी इसमें रुचि नहीं दिखाई और जब चुनावी रणनीतिकार अमित शाह भोपाल आए तो उन्होंने संगठन को आड़े हाथों लिया और जो-जो निर्देश केंद्रीय संगठन द्वारा दिए गए थे, उनका पालन करवाने को कहा गया है। जो फीडबैक अभी तक 12 सीटों से गया है, उसमें कम मतदान को लेकर ही भाजपा को चिंता है।

ये करना होगा विधायकों को
इंदौर लोकसभा में 8 विधायक हैं। सभी विधायकों से कहा गया है कि अपना जनसंपर्क कार्यक्रम बनाकर संगठन को दें और उसके अनुसार दौरा करके बाद में उसकी जानकारी भी उपलब्ध कराएं। 1 से 10 मई तक लगातार ये जनसंपर्क होना है। इसके साथ ही क्षेत्र में प्रवास करने के लिए कहा गया है, ताकि कार्यकर्ताओं के बीच संदेश जाए कि उनके जनप्रतिनिधि उनके बीच में हैं। इस दौरान विधायकों को क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में भी जानकारी लेना होगी। अगर कहीं कोई कार्यकर्ता नाराज है तो उसे भी मनाना होगा। इंदौर लोकसभा में अभी विधायक महेंद्र हार्डिया मैदान में उतर चुके हैं, वहीं मधु वर्मा और तुलसी सिलावट ने अपना जनसंपर्क कार्यक्रम बनाकर संगठन को भेज दिया है, जिस पर 1 मई से अमल शुरू हो जाएगा।

शादियों का बहाना बनाया विधायकों ने
पिछले दिनों से चल रही शादियों का बहाना बनाकर विधायकों ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क नहीं किया। सभी का कहना था कि शादियों के कारण लोग अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं, विशेषकर महिलाएं भी। ग्रामीण क्षेत्र में तो अभी भी शादी-ब्याह में एक सप्ताह से लेकर 15 दिन तक की शादियां होती हैं और लोग उसमें व्यस्त हो जाते हैं। चूंकि अब शादियां भी निपट चुकी हैं, इसलिए विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में जाना ही होगा, ताकि भाजपा अपना लक्ष्य पूरा कर सके।

आरएसएस ने भी लिया फीडबैक
दो दिन पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने भी चुनाव में मतदान को लेकर बैठक ली थी। इस बैठक में अधिकांश विधायक शामिल हुए थे। संघ के पदाधिकारियों ने दो-टूक कह दिया कि अब किसी प्रकार की बहानेबाजी नहीं चलेगी। कहा तो यह जा रहा है कि कुछ विधायकों को खड़ा कर पूछा गया कि उन्होंने अब तक कहां-कहां प्रवास किया और उसका क्या फीडबैक आया। अधिकांश विधायक बगलें झांकते रहे, क्योंकि वे सांसद प्रत्याशी के जनसंपर्क के अलावा क्षेत्र में नहीं गए।
हां, प्रदेश संगठन से निर्देश मिले हैं, जिसके बाद विधायकों से उनका प्रवास कार्यक्रम मांगा जा रहा है। इसकी मॉनीटरिंग भी की जाएगी। यह कार्यक्रम 1 मई से शुरू होकर 10 मई तक चलेगा।
-रवि रावलिया, इंदौर लोकसभा संयोजक

Share:

107 करोड़ के महाघोटाले से जुड़े कई राज होंगे अब उजागर

Mon Apr 29 , 2024
फर्जी फाइलें निगम में बनी…अधिकारियों की रही लिप्तता…आरोपियों से पूछताछ जारी इंदौर। नगर निगम (municipal corporation) के बहुचर्चित 107 करोड़ रुपए के फर्जी बिल घोटाले (fake bill scam) की 188 फाइलों की जांच-पड़ताल (investigation) जहां जांच कमेटी द्वारा की जा रही है, तो दूसरी तरफ इसमें लिप्त 5 में से 2 ठेकेदार पुलिस (Police) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved