img-fluid

अफगानियों को अब बाइडेन से मदद की आस, अफगानिस्तान में क्या बदेलगा?

November 14, 2020

अमेरिकी चुनाव के नतीजे साफ होने के बाद अब यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की बनाई व्यवस्था को आगे कैसे ले जाएंगे या फिर नया ढांचा कैसे तैयार करेंगे? इन मुद्दों में अफगानिस्तान शांति वार्ता चर्चा में है, क्योंकि अफगानिस्तान में आए दिन ब्लास्ट हो रहे हैं जिसमें तालिबानियों का हाथ बताया जा रहा है. हाल ही में काबुल यूनिवर्सिटी में हुए हमले ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा था, अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति ने हमले का आरोप सीधा तालिबान पर लगाया था.

ऐसे में फिलहाल अफगानिस्तान में जो स्थिति है उसे लेकर अमेरिकी की नई बाइडेन सरकार क्या सकती है, इन सवालों के जवाब यहां ढूंढेंगे-

  1. तालिबान बाइडेन से क्या चाहता है?
  2. अफगान के नेता बाइडेन से क्या चाहते हैं?
  3. अफगानिस्तान में अमेरिका का मौजूदा स्टैंड क्या है?
  4. बाइडेन का रुख तालिबान के प्रति कैसा है?
  5. अफगान शांति वार्ता का भारत पर क्या प्रभाव होगा?

शांति वार्ता बनाए रखने के लिए तालिबान ने किया बाइडेन से आग्रह

भले ही ट्रंप अभी हार मानने को तैयार न हो, तालिबान ये मान चुका है कि बाइडेन ही अगले राष्ट्रपति हैं. तालिबान ने कहा है कि बाइडेन को दोहा समझौते का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि यह किसी एक व्यक्ति के साथ नहीं, बल्कि अमेरिकी सरकार के साथ किया गया समझौता था. तालिबान को उम्मीद है कि बाइडन प्रशासन दोहा शांति प्रोटोकॉल का पालन करेगा.

  • वाशिंगटन दरअसल काबुल में एक ऐसी राजनीतिक व्यवस्था बनाने की हड़बड़ी में है, जिससे कि अमेरिकी सैनिक क्रिसमस से पहले घर लौट सकें.
  • अफगानिस्तान में तालिबानी हिंसा पिछले तीन महीनों में 50 फीसदी तक बढ़ गई है.
  • न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, सितंबर 2019 से अब तक 212 नागरिकों की तालिबानी हमले में मौत हुई है.
  • वर्तमान में अभी भी 4500 अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान में हैं.

अफगान के नेता चाहते हैं आतंकवाद के खिलाफ लड़े बाइडेन

वहीं, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी चाहते हैं कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन आतंकवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में अफगानिस्तान की सहायता करें. बता दें कि गनी और ट्रंप प्रशासन के बीच उस समय खटास पड़ गई थी जब काबुल में वाशिंगटन और तालिबान के बीच दरवाजे के पीछे वार्ता हुई थी. इसके बाद ही फरवरी में ऐतिहासिक शांति समझौता देखने को मिला था. इस वार्ता के बाद ट्रंप प्रशासन के दवाब में गनी को 5000 तालिबानी कैदियों को रिहा करना पड़ा था. समझौता में यह भी कहा था कि अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान से निकाल लिए जाएंगे.

  • अल-जजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान के सेकेंड वाइस प्रेसीडेंट सरावर दानिश ने अपील की है कि बाइडेन प्रशासन एक बार फिर अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया की समीक्षा करे और तालिबान में ज्यादा प्रेशर बनाए. यह सब उस प्रक्रिया के तहत हो जिसमें अमेरिका के साथ इन सबके लिये समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे.
  • इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप के सीनियर एनालिस्ट एन्ड्रयू वाटकिन्स ने अल-जजीरा से कहा कि इस बात की काफी संभावना है कि बाइडेन सरकार काबुल के लोगों की समस्याओं को सुनेगी.
  • सना हैदर अफगानिस्तान में हेल्थ प्रोवाइडर हैं, इनका कहना है कि बाइडेन सरकार से इस बात की उम्मीद है कि डेमोक्रेट्स उनके देश के साथ कुछ तो अच्छा करेंगे न कि सिर्फ अफगान को तालिबानियों के हाथों सौंप देंगे.
  • कई विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप को अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना को निकालने की काफी जल्दी थी.
  • ब्राउन यूनिवर्सिटी के अनुसार 2001 से अफगानिस्तान में जारी लड़ाई में अभी तक 978 बिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च हुये हैं यानी कि प्रतिवर्ष 49 बिलियन डॉलर के आसपास.
  • 43000 आम नागरिकों को मिलाकर लगभग 157000 लोगों की मौते हुई हैं अबतक.
  • अमेरिका के अनुसार इस युद्ध में उसके 2400 सैनिक मारे गए हैं.
  • दोहा शांति वार्ता की चर्चा अभी चल रही है लेकिन सितंबर से अबतक इस दौरान 876 नागरिकों की मौत हो चुकी है. जबकि 1685 लोग घायल हुए हैं.

Share:

अक्षय कुमार ने की नई फिल्म 'रामसेतु' की घोषणा, फर्स्ट लुक शेयर कर कही ये बात

Sat Nov 14 , 2020
नई दिल्ली। अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है। फिल्म का नाम ‘रामसेतु’ है। अक्षय कुमार ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला लुक शेयर किया है। पोस्टर में अक्षय कुमार गले में गमछा डाले नजर आ रहे हैं और उनके पीछे बैकग्राउंड में भगवान राम का चित्र है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved