img-fluid

अफगानिस्तान का पाकिस्तान को जवाब, चौकियों पर दागी गोलियां

December 29, 2024

डेस्क। पाकिस्तान द्वारा दो दिन पूर्व अफगानिस्तान में घुसकर टीटीपी के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले करने के बाद अफगानिस्तान ने जवाब दिया है। अफगान तालिबान बल ने पाकिस्तान की सीमा चौकियों पर गोलीबारी की। गोलीबारी में पाकिस्तान के अर्धसैनिक बल के एक सैनिक की मौत हो गई। जबकि 11 अन्य सैनिक घायल हो गए। यह गोलीबारी पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों को निशाना बनाकर किए गए हमलों के बाद की गई।


पाकिस्तानी रक्षा सूत्रों के मुताबिक अफगानिस्तान के सैनिकों ने ऊपरी कुर्रम जिले में कई पाकिस्तानी सीमा चौकियों पर गोलीबारी की। इस दौरान घोजगढ़ी, माथा संगर, कोट राघा और तारी मेंगल इलाकों में बनी चौकियों पर भी गोलियां दागी। गोलीबारी में पाकिस्तान के एक सैनिक की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। बताया यह भी जा रहा है कि पाकिस्तान ने भी अफगानिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की। इसमें अफगान सेना के सात से आठ जवान मारे गए।

Share:

Ram Charan का 256 फीट का अब तक का सबसे बड़ा कटआउट, गेम चेंजर की फिल्म को लेकर प्रशंसक उत्साहित

Sun Dec 29 , 2024
डेस्क। स्टार राम चरण की आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म गेम चेंजर को शंकर शनमुगम ने निर्देशित किया है। यह एक राजनीतिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें राम चरण डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी, 2025 को रिलीज के लिए तैयार, लेकिन रिलीज से राम चरण का 256 फीट ऊंचा कटआउट लगाया गया है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved