• img-fluid

    अफगानिस्तान का आखिरी किला भी ढहा, राजधानी काबुल में घुसे तालिबान लड़ाके

  • August 15, 2021

    काबुल. अफगानिस्तान के तमाम बड़े शहरों पर कब्जा करने के बाद अब तालिबान के आतंकी राजधानी काबुल (Taliban Enters Kabul) में भी घुस गए हैं. तालिबान के अधिकारियों ने दावा किया है कि वो अगले दो घंटे में काबुल पर भी कब्जा कर लेंगे. समाचार एजेंसी एफपी के मुताबिक काबुल के स्थानीय लोगों ने भी तालिबानियों के वहां पहुंचने की पुष्टि कर दी है. इससे पहले अफगानिस्तान के एक सांसद और तालिबान ने कहा कि चरमपंथियों ने काबुल से महज कुछ दूर पश्चिम में स्थित एक प्रांतीय राजधानी पर कब्जा कर लिया है.

    बीबीसी के मुताबिक काबुल में कोई हिंसा नहीं हो रही है. तालिबान के आतंकी बड़े आराम से शहर के अंदर घुस गए हैं. उन्हें रोकने की कोई कोशिश नही की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान ने अपने लड़ाकों को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हिंसा नहीं करने का आदेश दिया है. साथ लोगों को वहां से हटने की भी इजाजत दी जा रही है.

    काबुल हवाई अड्डे से काम कर रहे हैं अमेरिकी अधिकारी
    समाचर एजेंसी रॉयटर्स ने नाटो के एक अधिकारी के हवाला से कहा है कि यूरोपीय संघ के कई कर्मचारियों को काबुल में एक अज्ञात सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. समाचार एजेंसी का ये भी कहना है कि एक अमेरिकी अधिकारी ने पुष्टि की है कि 50 से कम अमेरिकी दूतावास के अधिकारी वहां रुकेंगे. इसके अलाव एक कोर टीम अब काबुल हवाई अड्डे से काम कर रही है.


    तोरखम पर पहले किया क़ब्जा
    इससे पहले पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने बताया कि तालिबान ने तोरखम सीमा पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने स्थानीय प्रसारक ‘जियो टीवी’ को बताया कि पाकिस्तान ने इसकी वजह से वहां सीमा पार यातायात रोक दिया है. तोरखम वह अंतिम चौकी थी, जिस पर अब भी सरकार का नियंत्रण था.

    अब तक 6 प्रांत पर कब्जा
    काबुल के अलावा जलालाबाद ही ऐसा इकलौता प्रमुख शहर था जो तालिबान के कब्जे से बचा हुआ था. यह पाकिस्तान से लगती एक प्रमुख बॉर्डर क्रॉसिंग के निकट स्थित है. अब अफगानिस्तान की केंद्रीय सरकार के अधिकार में देश की 34 प्रांतीय राजधानियों में से काबुल के अलावा छह अन्य प्रांतीय राजधानी ही बची हैं.

    संवेदनशील दस्तावेजों को जलाया
    अफगानिस्तान की राजधानी की तरफ तालिबान के आगे बढ़ने के बीच राजनीतिक वाहनों के काबुल में अमेरिकी दूतावास से रवाना होने के क्रम में हेलीकॉप्टर परिसर पर उतर रहे हैं. दूतावास की छत से रविवार को धुएं का गुबार उठने के साथ हेलीकॉप्टर तेजी से आ-जा रहे हैं. अमेरिकी अधिकारियों ने पूर्व में कहा था कि भीतर मौजूद राजनयिकों ने संवेदनशील दस्तावेजों को मिटाना शुरू कर दिया है.

    Share:

    Raj Kundra जेल में, उधर स्वतंत्रता दिवस पर Shilpa Shetty ने कह दी ये बात

    Sun Aug 15 , 2021
    मुबंई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों अपने पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस (Raj Kundra Pornography Case) को लेकर सुर्खियों में हैं. पति पर लगे इल्जामों को लेकर शिल्पा लगातार ट्रोल्स के निशाने पर हैं. राज कुंद्रा इन दिनों न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं. इस विवाद के बीच में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved