काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा कर चुके तालिबान (Taliban) ने कहा कि भारत(India) के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) को मदद या समर्थन देने की बात उन्होंने कभी नहीं की है। तालिबानी नेता और अफगानिस्तान के विदेश मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई (Afghan Foreign Minister Sher Mohammad Abbas Stanakzai) ने कहा, भारत-पाकिस्तान(Indo-Pak) के आपसी विवाद में हमें न घसीटें।
दोहा से जारी स्टेनकजई(Stanakzai) के इस बयान को पाकिस्तान(Pakistan) के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पाकिस्तान को यह उम्मीद थी कि कश्मीर में तालिबान न केवल उसका साथ देगा, बल्कि आतंकवाद को बढ़ावा देने में भी मदद करेगा। स्टेनकजई ने साफ कहा, मीडिया में इस प्रकार की बातें आ रही हैं, लेकिन वे सब मनगढ़ंत हैं। हम सभी पड़ोसी देशों से अच्छे संबंध बनाना चाहते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved