img-fluid

अफगानिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज नजीब तराकाई का निधन

October 06, 2020

काबुल। अफगानिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज नजीब तराकाई का मंगलवार को निधन हो गया। वह 29 वर्ष के थे। एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें हालत गम्भीर होने के कारण आईसीयू में रखा गया था।

नजीब काबुल के पूर्वी ननगारहर में एक मार्केट से बाहर निकलकर सड़क पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हे टक्कर मार दी थी। हादसे में नजीब बुरी तरह घायल हो गए थे, खासकर सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद वह कोमा में चले गए थे।करीब 30 घंटों तक उनके शरीर में किसी तरह की हरकत नहीं हुई। आखिरकार काफी कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

नजीब के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट किया,”एसीबी और क्रिकेट प्रेमी देश अफगानिस्तान ने अपने आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज और बहुत ही उम्दा इंसान नजीब ताराकई (29) को खो दिया है और हम शोकाकुल हैं, एक दुखद ट्रैफिक दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। हम सब स्तब्ध हैं! अल्लाह उस पर अपनी कृपा बरसाएं।”

नजीब ताराकाई ने अफगानिस्तान के लिए 1 वनडे और 12 टी20 मैचों में हिस्सा लिया था। नजीब ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल खेला था। नजीब ने 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 47.20 की औसत से 2030 रन बनाए हैं। इनमें छह शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने अपने करियर में 33 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें 21.21 के औसत व 127.50 के स्ट्राइक रेट से 700 रन बनाए हैं। 17 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 32.52 की औसत व एक शतक और तीन अर्धशतक के साथ 553 रन दर्ज हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

चीन, हाथरस, कृषि बिल को लेकर राहुल ने मोदी पर किया हमला

Tue Oct 6 , 2020
1200 स्क्वायर किमी जमीन चीन ने कब्जाई प्रधानमंत्री को सिर्फ इमेज की चिंता हाथरस पर बोले राहुल- मैं इंसाफ दिलाने के लिए गया था, लाठी पड़ना बड़ी बात नहीं नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल जारी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved