img-fluid

अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों को निकालने सिंगापुर ने बढ़ाया हाथ, स्पेशल विमान देने की पेशकश

August 24, 2021

नई दिल्‍ली । अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) की वापसी से स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है. एक तरफ वहां मौजूद आम अफगानी तो दहशत में जीने को मजबूर है ही, इसके अलावा दूसरे देश के कई नागरिक भी वहां फंसे हुए हैं. पिछले कई दिनों से अमेरिका (America) भी बड़े स्तर पर अपने नागरिकों को एयरलिफ्ट (airlift) कर रहा है. अब इस कार्य में सिंगापुर (Singapore) भी अमेरिका की मदद करना चाहता है.

सिंगापुर, अमेरिका को क्यों देना चाहता विमान?
सिंगापुर की तरफ से अमेरिका को एक स्पेशल विमान देने की पेशकश की गई है. इस विमान का इस्तेमाल अमेरिका रेस्क्यू के दौरान कर सकता है. ये ऐलान सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने किया है. दरअसल सिंगापुर के प्रधानमंत्री की अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस संग अहम बातचीत हुई है. उस बातचीत के दौरान ही मदद का ये प्रस्ताव भी पेश किया गया.


विमान की क्या खासियत?
सिंगापुर, अमेरिका को अपना MRTT एयरक्राफ्ट देना चाहता है. ये विमान एक बार में 266 लोग या फिर कुल 37,000 किलो कार्गो ले जाने में सक्षम है. इसके अलावा इस विमान में एयर टू एयर रिफ्यूलिंग की सुविधा भी उपलब्ध है. ऐसे में मुश्किल समय में ये सिंगापुरी विमान कारगर साबित हो सकता है. कमला हैरिस ने भी सिंगापुर के पीएम का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने इस मदद को सिंगापुर की उदार पेशकश बता दिया है. लेकिन अभी तक सिर्फ प्रस्ताव दिया गया है, इसे स्वीकार नहीं किया गया.

जानकारी के लिए बता दें कि उप राष्ट्रपति कमला हैरिस अभी सिंगापुर दौरे पर गई हुई हैं. उनका ये दौरा दक्षिण पूर्व एशिया की राजनीति को ध्यान में रखते हुए रखा गया है. वैसे भी जब से इस क्षेत्र में चीन ने आक्रमक तेवर दिखाए हैं, अमेरिका भी ना सिर्फ सक्रिय हुआ है बल्कि अब जरूरत से ज्यादा सावधानी भी बरत रहा है.

सिंगापुर ने किया अमेरिका का बचाव
वैसे इस दौरे के मायने इसलिए भी ज्यादा बढ़ गए हैं क्योंकि सिंगापुर के पीएम ली सीन लूंग ने अफगानिस्तान स्थिति को लेकर अमेरिका का बचाव किया है. कहा गया है कि अमेरिका ने 20 साल तक अफगानिस्तान में जंग लड़ी है. उनकी वजह से ही अफगानिस्तान की धरती पर आतंकवाद नहीं सक्रिय हो पाया.

Share:

जानवरों के बीच तीन दिनों तक सुरक्षित रही यह बच्‍ची

Tue Aug 24 , 2021
मॉस्को। अगर छोटा सा बच्‍चा जंगल में खो जाए तो सुरक्षित मिलना मुश्किल ही हो जाता है कि, क्‍योंकि जंगल में खूखार जानवरों का राज होता है और ये जानवर किसी भी समय अपना शिकार बना सकते हैं, किन्‍तु रूस (Russia) के घने जंगल (Dense Forest) में एक साल की बच्ची तीन दिनों बाद जब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved