• img-fluid

    अफगानिस्तान : कंधार जेल तोड़ राजनैतिक कैदियों को ले गए तालिबानी

  • August 12, 2021

    नई दिल्ली। अफगानिस्तान(Afghanistan) में तालिबान(Taliban) की ताकत और सक्रियता दोनों बढ़ती जा रही है. देश के कई हिस्सों पर अपना कब्जा जमा चुका तालिबान (Taliban) ने फिर बड़ी कार्रवाई की है. अब उनकी तरफ से कंधार जेल को तोड़ दिया (Kandahar jail broken) गया और कई राजनैतिक कैदियों को छोड़ा(Many political prisoners were released) गया. इस पूरी कार्रवाई की एक वीडियो भी जारी कर दी गई है.
    बताया गया है कि ये वहीं जेल है जहां से तालिबान(Taliban) अपने कैदियों को छुड़वाना चाहता था. पिछले महीने भी इस जेल पर हमला किया गया था. लेकिन तब सफलता हासिल नहीं हुई. अब फिर तालिबान ने बुधवार को कंधार जेल को अपना निशाना बनाया और इस बार वो अपने मिशन में कामयाब रहा. कई राजनैतिक कैदियों को जेल तोड़ छुड़वा दिया गया है. इस पूरी कार्रवाई का एक वीडियो भी तालिबान ने जारी किया है. वीडियो के जरिए अफगान प्रशासन को सीधी चुनौती दी जा रही है.



    बता दें ये वहीं कंधार है जहां से पिछले महीने भारतीय दूतावास में तैनात लगभग पचास भारतीय राजनयिकों वापस देश बुलाया गया था. तालिबान की तरफ से इस इलाके में लगातार हिंसा की जा रही थी, ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत ने अपने तमाम राजनयिकों को तुरंत वापस बुला लिया था. अब वहीं पर तालिबान ने कई महत्वपूर्ण राजनैतिक कैदियों को छुड़वा दिया है. ऐसे में आने वाले दिनों में स्थिति और खराब हो सकती है.

    बदला गया अफगान का आर्मी चीफ
    वैसे स्थिति इतनी खराब तो हो ही गई है कि अब अफगान सरकार ने अपने आर्मी चीफ को बदल दिया है. लोकल मीडिया द्वारा बताया गया है कि तालिबान की बढ़ती ताकत को देखते हुए राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अपने आर्मी चीफ को बदल दिया है. कहा गया है कि अब आर्मी चीफ की जिम्मेदारी Hibatullah Alizai को दे दी गई है. पहले Wali Ahmadzai अफगान के आर्मी चीफ थे. लेकिन अब क्योंकि तालिबान की ताकत बढ़ रही है और सेना कमजोर हो रही है, ऐसे में ये बड़ा फेरबदल किया है. लेकिन इस फैसले के बारे में औपचारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया गया है.

    तेजी से काबुल की तरफ बढ़ रहा तालिबान
    इतना सबकुछ इसलिए होता दिख रहा है क्योंकि अफगानिस्तान में कई साल बाद फिर तालिबान की सक्रिय रूप से वापसी हो रही है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि तालिबान ने देश के 70 फीसदी से ज्यादा हिस्से पर अपना कब्जा जमा लिया है. उनके कदम तेजी से अब काबुल की तरफ बढ़ रहे हैं. लेकिन इन तमाम दावों को अफगान सरकार खारिज कर रही है.

    Share:

    आज के कारोबार में सोने-चांदी की क्या रहेगी चाल, यहां जाने जानकारों की राय

    Thu Aug 12 , 2021
      मुंबई। बुधवार को डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में मुनाफावसूली हावी होने की वजह से विदेशी बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती देखने को मिली थी. बीते सत्र में घरेलू और विदेशी बाजार में सोना-चांदी मजबूती के साथ बंद हुए थे. अमेरिका में महंगाई यानी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आंकड़े मजबूत आने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved