काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) में सरकारी मीडिया व सूचना केंद्र के प्रमुख दावा खान मेनापाल (Dawa Khan Mainapal, head of the Government Media and Information Center) की तालिबानी आतंकवादियों (Taliban terrorists) ने शुक्रवार को हत्या (Murder) कर दी। आंतरिक मंत्रालय के अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि तालिबान ने मेनापाल की हत्या शुक्रवार की नमाज पढ़ते वक्त की। मेनापाल ने राष्ट्रपति अशरफ गनी की आउटरीच टीम में प्रवक्ता के तौर पर भी सेवाएं दी थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा मेनापाल की हत्या मुजाहिदीन द्वारा किए गए एक खास हमले में की गई और उनके कर्मों के लिए सजा दी गई। उल्लेखनीय है कि युद्धग्रस्त देश में विरोधियों की आवाजें दबाने के लिए तालिबानी आतंकवादी कई हत्याएं कर चुके हैं। इनमें सामाजिक कार्यकर्ता, नौकरशाह, न्यायाधीश शामिल हैं। बता दें कि तालिबान और अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों के बीच लड़ाई पिछले कुछ महीनों में तेज हुई है। अमेरिकी और नाटो सैनिकों ने भी अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को पूरी तरह से वापस बुला लिया है। ऐसी स्थिति में तालिबान छोटे प्रशासनिक जिलों को अपने नियंत्रण में ले चुका है और अब प्रांतीय राजधानियों को कब्जा करने की कोशिशें कर रहा है।