img-fluid

अफगानिस्तान के हालात देख भावुक हुईं रिया चक्रवर्ती, कही यह बात…

August 16, 2021

मुंबई । अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) पर तालिबान (Taliban) ने रविवार को अपना कब्जा कर लिया है। इस घटना के बाद से वहां रह रहे स्थानीय लोग काबुल छोड़कर आस पास के इलाके में जाने की कोशिश कर रहे हैं। वहां का माहौल काफी तनावपूर्ण है और जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वह भी काफी विचलित करने वाली हैं। अफगनिस्तान के मौजूदा हालत को देखते पूरी दुनिया में एक चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (rhea chakraborty) भी अफगनिस्तान के मौजूदा हालत को देखकर काफी भावुक हो गई है।


उन्होंने वहां की महिलाओं को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें रिया ने लिखा-‘जब पूरी दुनिया में महिलाओं के समान वेतन के लिए लड़ रही है, ऐसे समय में अफगानिस्तान में महिलाओं को बेचा जा रहा है। वहां महिलाएं खुद वेतन बन गई हैं। अफगानिस्तान में महिलाओं और अल्पसंख्यकों की स्थिति दिल तोड़ने वाली है। ग्लोबल लीडर्स से अपील करती हूं कि इसके खिलाफ खड़े हों। पितृसत्ता का विनाश हो। महिलाएं भी इंसान हैं!’

उल्लेखनीय है किअफगनिस्तान के काबुल पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से कुछ लोग किसी भी कीमत पर काबुल छोड़कर जाना चाहते हैं, लेकिन एयरपोर्ट पर अधिक भीड़ होने के बाद यहां पर विमानों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी कॉमर्शियल उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है। वहां से केवल सैन्य विमानों के संचालन की अनुमति दी गई।

Share:

अफगानिस्तान: तालिबान के आतंक से हरकत में पूरी दुनिया, 60 देशों ने उठाया बड़ा कदम

Mon Aug 16 , 2021
नई दिल्‍ली: काबुल के एयरपोर्ट (Kabul Airport) की भगदड़ और भीड़ भरी फोटो वायरल हो रही हैं. लोग वहां से निकलने को बैचेन हैं. इससे पहले रविवार की देर रात अमेरिकी विदेश विभाग (US State Department) ने कहा कि 60 से अधिक देशों (Countries) ने एक संयुक्त बयान (Joint Statement) जारी कर कहा है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved