• img-fluid

    ACC इमर्जिंग एशिया कप में अफगानिस्तान पहले पायदान पर, जानें किस नंबर पर है भारत?

  • October 21, 2024

    नई दिल्‍ली । अफगानिस्तान ए (Afghanistan A)ने रविवार, 20 अक्टूबर की रात बांग्लादेश ए (Bangladesh A)को 4 विकेट से हराकर एसीसी इमर्जिंग एशिया कप(ACC Emerging Asia Cup) में अपना लगातार दूसरा मुकाबला जीता(won the second match)। इस जीत के साथ टीम ने पॉइंट्स टेबल में भी पहला पायदान हासिल कर लिया है। अफगानिस्तान ए ने बांग्लादेश ए से पहले श्रीलंका ए को धूल चटाई थी। ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान ए का आखिरी मुकाबला हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ है। टीम की नजरें जीत की हैट्रिक लगाकर सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होगी। वहीं ग्रुप-ए में यूएई और भारत ए टॉप-2 में बरकरार है।

    ग्रुप-बी में अफगानिस्तान ए ने बांग्लादेश ए को पछाड़ा

    बांग्लादेश ए वर्सेस अफगानिस्तान ए मुकाबले से पहले बांग्लादेश की टीम ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में बेहतर नेट रन रेट के चलते टॉप पर थी। मगर अफगानिस्तान ए ने बांग्लादेश ए को धूल चटाकर 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए और ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में बाजी मारी। अफगानिस्तान ए के खाते में अब +0.476 के नेट रन रेट के साथ 4 अंक हो गए हैं। वहीं श्रीलंका ए और बांग्लादेश ए की टीमें 2-2 पॉइंट्स के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर है। बांग्लादेश ए और श्रीलंका ए के बीच अब 22 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाना है जो तय करेगा कि कौन सी टीम अफगानिस्तान ए के साथ सेमीफाइनल में कदम रखेगी।

    टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंटनेट रन रेट
    अफगानिस्तान ए220004+0.476
    श्रीलंका ए211002+0.775
    बांग्लादेश ए211002+0.175
    हॉन्ग-कॉन्ग202000-1.433

    ग्रुप-ए में यूएई के साथ भारत ए टॉप-2 में

    एसीसी इमर्जिंग एशिया कप ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में यूएई पहले तो भारत-ए दूसरे पायादन पर है। यूएई ने ओमान को तो तिलक वर्मा की अगुवाई वाली इंडिया ए ने पाकिस्तान ए को धूल चटाई थी। यूएई बेहतर नेट रन रेट के चलते पहले पायदान पर है। आज यानी 21 अक्टूबर को भारत का दूसरा मुकाबला यूएई के खिलाफ है। तिलक वर्मा एंड कंपनी की नजरें इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल करने के साथ-साथ सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने पर भी होगी।

    टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंटनेट रन रेट
    यूएई110002+0.378
    भारत ए110002+0.350
    पाकिस्तान ए101000-0.350
    ओमान101000-0.378

    Share:

    बवासीर की बीमारी से जूझ रहे कर्मचारी को छुट्टी देने बॉस ने मांगा सबूत, युवक ने किया ये शर्मनाक काम

    Mon Oct 21 , 2024
    नई दिल्‍ली । एक कर्मचारी (Employee) का अपने बॉस (Boss) से सिक लीव (leave) लेने के दौरान ऐसी बहस हो गई, जिसे सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल, कर्मचारी ने अपने बॉस से एक दिन की छुट्टी मांगी थी। उसने बताया कि उसे बवासीर (piles) है और वह खड़े तक होने में असमर्थ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved