काबुल। पश्चिमी अफगानिस्तान(Western Afghanistan) के बडघिस प्रांत(Badghis Province) के गर्वनर हुसामुद्दीन शाम्स (Governor Husamuddin Shams) ने गुरुवार को दावा किया कि प्रांत की राजधानी कला-ए-नवी (Kala-e-Navi) पर और हमले रोकने के लिए उन्होंने तालिबान(Taliban) के साथ अनिश्चितकालीन संघर्ष विराम का समझौता (indefinite ceasefire agreement)कर लिया है। यह समझौता ऐसे समय हुआ है जब तालिबान ने बडघिस प्रांत के सभी जिलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है। इससे पता चलता है कि उसने काफी बड़े भूभाग और बुनियादी ढांचे पर अधिकार कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved