• img-fluid

    अफगानिस्तान: तालिबान के साथ प्रांतीय गर्वनर ने किया संघर्ष विराम का समझौता

  • July 16, 2021

    काबुल। पश्चिमी अफगानिस्तान(Western Afghanistan) के बडघिस प्रांत(Badghis Province) के गर्वनर हुसामुद्दीन शाम्स (Governor Husamuddin Shams) ने गुरुवार को दावा किया कि प्रांत की राजधानी कला-ए-नवी (Kala-e-Navi) पर और हमले रोकने के लिए उन्होंने तालिबान(Taliban) के साथ अनिश्चितकालीन संघर्ष विराम का समझौता (indefinite ceasefire agreement)कर लिया है। यह समझौता ऐसे समय हुआ है जब तालिबान ने बडघिस प्रांत के सभी जिलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है। इससे पता चलता है कि उसने काफी बड़े भूभाग और बुनियादी ढांचे पर अधिकार कर लिया है।



    शाम्स ने बताया, ’10 आदिवासी बुजुर्गो ने संघर्ष विराम की जिम्मेदारी ली थी। इसके लिए पहले उन्होंने तालिबान के साथ बात की और उसके बाद स्थानीय सरकार से वार्ता की और उसके बाद दोनों पक्ष संघर्ष विराम समझौते पर पहुंच गए।’ हालांकि तालिबान के प्रवक्ता ने किसी भी संघर्ष विराम समझौते से इन्कार किया है, लेकिन कहा कि उन्होंने नागरिकों की मौतों से बचने के लिए कला-ए-नवी को खाली कर दिया है।
    अमेरिका अफगानिस्तान में आतंकी संगठनों की वापसी रोकेगा। अमेरिका के रक्षा मंत्री ने कहा है कि सेना की वापसी अगस्त तक जरूर हो जाएगी लेकिन उसके बाद भी अफगान सेना को बराबर मदद दी जाती रहेगी। किसी भी आतंकवादी संगठन को वापस नहीं आने दिया जाएगा। इसके लिए सैन्य मदद के अलावा अन्य तरीके से भी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, पाक सीमा से लगे व्यापारिक शहर स्पिन बोल्डक पर कब्जे को लेकर परस्पर विरोधी दावे किए गए हैं। अफगानिस्तान की सेना ने दावा किया है कि उसने व्यापारिक शहर पर दोबारा कब्जा कर लिया है। इधर तालिबान ने कहा है कि उसका कब्जा बना हुआ है। स्पिन बोल्डक महत्वपूर्ण व्यापारिक शहर है और यहां से हर रोज नौ सौ ट्रक सामान की आवाजाही होती है।

    Share:

    स्टार्टअप के जरिए रोजगार सृजन कर रहे हैं युवा

    Fri Jul 16 , 2021
    – सौम्या ज्योत्सना युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार हमेशा नये कदम उठाती है ताकि युवा अपना रोज़गार का सृजन स्वयं कर सकें। शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के लिए भी केंद्र सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की शुरुआत भी की थी ताकि वह अपने स्किल को निखार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved