img-fluid

Afghanistan: काबुल में हुआ जोरदार विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत, 59 घायल

April 04, 2022

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (capital Kabul) के मध्य इलाके में रविवार को हुए विस्फोट (blast) में एक व्यक्ति की मौत (death of a person) हो गई और कम से कम 59 लोग जख्मी हो गए। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। काबुल के आपातकालीन अस्पताल (emergency hospital) ने एक ट्वीट में कहा कि अस्पताल में एक शव लाया गया है और 59 लोगों का इलाज किया गया, जिनमें से 30 घायलों को बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हालांकि, अस्पताल ने घायलों को आई चोटों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।


तालिबान की काबुल पुलिस के एक प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि विस्फोट एक संभावित चोर द्वारा फेंके गए हथगोले के कारण हुआ, जो इलाके में मुद्रा बदलने वालों को लूटना चाहता था। उन्होंने बताया कि 10 लोग घायल हुए हैं। हालांकि, घायलों की संख्या में अंतर पर उन्होंने तत्काल कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। जादरान ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ‘एसोसिएटेड प्रेस टीवी’ पर घायलों को घटनास्थल से अस्पताल ले जाने के दृश्य दिखाए गए। कारोबारी वैस अहमद ने कहा कि धमाका एक बाजार के अंदर हुआ जहां मुद्रा बदलने का काम होता है। हालांकि, विस्फोट के वक्त बाजार बंद था।

कई महीनों बाद अफगानिस्तान में यह विस्फोट हुआ है। अगस्त में सत्ता में आने के बाद से अफगानिस्तान के तालिबान शासकों ने पूरे देश में सुरक्षा बढ़ा दी है। तालिबान के जवान शहर भर में दर्जनों चौकियों पर तैनात हैं। तालिबान के सामने सबसे बड़ा खतरा इस्लामिक स्टेट समूह से है जिसे इस्लामिक स्टेट इन खुरासान प्रॉविन्स (आईएस-के) नाम से जाना जाता है।

Share:

LAC पर 2020 से बना हुआ है गतिरोध, वायु और थल सेना के शीर्ष अधिकारी करेंगे चीन के साथ हालात की समीक्षा

Mon Apr 4 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय थल सेना और वायु सेना (Indian Army and Air Force) के शीर्ष अधिकारी चीन (China) के साथ सीमा वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) (Line of Actual Control (LAC)) पर अपनी तैयारियों और बुनियादी ढांचे से संबंधित जरूरतों की समीक्षा करेंगे। पूर्वी लद्दाख में कई बिंदुओं पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved