img-fluid

अफगानिस्‍तान: शिया जिले में भीषण बम धमाका, दो की मौत

November 18, 2021

काबुल। अफगानिस्‍तान(Afghanistan) की राजधानी के पास शिया जिले में बुधवार को भीषण बम धमाका(Bomb blast in Shia district) हो गया। इसमें कम से कम दो लोगों की मौत(death of two people) हो गई, जबकि पांच घायल (five injured)बताए जा रहे हैं। इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी(Islamic State claimed responsibility for the attack) ली है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। तालिबान(Taliban) के एक अधिकारी ने बताया कि बड़ा धमाका बहुत था। इस विस्फोट ने एक वाहन को पुरी तरह से नष्ट कर दिया।



उन्होंने कहा, ‘शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि धमाका मिनीबस में हुआ(The explosion happened in the minibus)। हमने जांच शुरू कर दी है।’ जिस इलाके में धमाका हुआ उस इलाके में अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक हजारा समुदाय के लोग रहते हैं। घटनास्थल पर एम्बुलेंस दलों के साथ मौजूद कार्यकर्ताओं ने बताया कि ऐसा लगता है कि बस में बम रखे होने से धमाका हुआ। बीते हफ्ते हुए को हुए एक विस्फोट में एक पत्रकार की मौत हो गई थी जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए थे। इस हमले की भी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ही ली थी

Share:

हनीमून पर नहीं जाएंगे राजकुमार राव, जानें क्‍यों कैंसिल कर दिया प्लान!

Thu Nov 18 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा(Patralekhaa) हाल ही में शादी के बंधन(wedding bands) में बंध चुके हैं. हालांकि दोनों ही कलाकारों को अभी हनीमून (Honeymoon) के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. रिपोर्ट के मुताबिक राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने अपना हनीमून(Honeymoon) थोड़ा और डिले करने का फैसला किया है. ‘भीड़’ के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved