नई दिल्ली । अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सैनिकों (american soldiers) की वापसी के साथ ही अब वहां तालिबान (Taliban) का राज स्थापित हो गया है. जब से तालिबान ने अफगानिस्तान में कब्जा किया है वह लगातार जेल में बंद कुख्यात आतंकियों को रिहा करने में लगा हुआ है. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक अफगानिस्तान की जेल में बन्द ISKP के एक और कुख्यात आतंकी एजाज अहंगर को जेल से मुक्त करवाया गया है.
जेल से रिहा हुआ यह आतंकी जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ लड़ता रहा है और आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है. यह आतंकी मूल रूप से यह POK का रहने वाला है लेकिन बीच बीच मे इसमें जम्मू कश्मीर में भी घुसपैठ की और कश्मीर की आजादी के लिए लड़ता रहा है.
बात दे की ISKP के तत्कालीन चीफ हुजैफा पाकिस्तान के ड्रोन हमले मे मारे जाने के बाद ISKP की कमान भारत के खिलाफ़ आतंकी वारदात को अंजाम देने खासकर जम्मू कश्मीर में असलम फारुखी ISKP चीफ जिसे भी अफगानिस्तान की जेल बगराम से रिहा कराया गया. हाल में तालिबान ने ISKP के आतंकी एजाज अहंगर को पाकिस्तान, ISI की शह पर रिहा करवाया है.
बता दे की न्यूज18 इंडिया ने ही सबसे पहले तालिबान पाकिस्तान और ISI की नई सजिश का खुलासा किया था. देश की सुरक्षा एजेंसियों को पाकिस्तान की इन साजिशों का इनपुट मिला था. इस बेहद गोपनीय इनपुट्स के आधार पर यह सामने आया था कि तालिबान जम्मू कश्मीर में अपने पैर पसारने की कोशिश में जुटा हुआ है.
तालिबान की मदद के लिए पाकिस्तान की सरकार और उसकी खुफिया एजेंसी ने एक प्लान भी तैयार किया. भारत अब तालिबान पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. भारत पूरी तरह से सतर्क है और अब देश की सीमाओं पर तैनात होने वाले सुरक्षा बलों को तालिबान से निपटने के लिए खास तरह की ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
इस प्लान मे आतंकी संगठन ISKP यानी इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस की आड़ में एक बार फिर भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रची जा रही है। बात दे की पाकिस्तान ISI ने औऱ तालिबान ने इसके लिए बाकायदा ISKP में मौजूदा चीफ असमल फारुखी को अफगानिस्तान की बगराल जेल जेल से रिहा करवाया है.
इस वक्त तालिबान में कई अलग अलग तंजीमें हार्ड कोर लड़ाकू के तौर पर तैयार हो चुकी है जो ISKP और पाकिस्तान ISI के लगातार संपर्क मे है और टारगेट जम्मू कश्मीर में अपना बेस बनाने की की जा रही है. बता दे की ISKP का मौजूदा चीफ लश्कर से भी जुड़ा हुआ बताया जाता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved