img-fluid

Afghanistan: तालिबान के डर से भागे पूर्व राष्ट्रपति ‘अशरफ गनी’ 3 हेलिकॉप्टर में ले गए थे करोड़ों रुपये

June 09, 2022

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी (Former President Ashraf Ghani) को लेकर अहम खुलासा हुआ है। एक अमेरिकी एजेंसी (US agency) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पिछले साल अफगानिस्तान छोड़ते हुए अशरफ गनी अपने साथ एक मिलियन डॉलर (a million dollars) से कम रकम लेकर गए थे. दरअसल अमेरिकी सेना (us Army) की वापसी के बाद 15 अगस्त 2021 को तालिबान (Taliban) देश की सत्ता पर काबिज हो गया था. इससे पहले अशरफ गनी कुछ करीबी सहयोगियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ अफगानिस्तान छोड़ दिया था।

अफगानिस्तान में पुनर्निर्माण की जांच करने वाली अमेरिकी एजेंसी सिगार ने दावा किया है कि, जो सबूत मिले हैं उसके अनुसार पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी तीन हेलिकॉप्टर में 500 हजार डॉलर लेकर गए थे. इस खुलासे पर यह रिपोर्ट राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद, रक्षा मंत्रालय और कई अन्य पूर्व अफसर से बातचीत के बाद तैयार की गई है।


सिगार के प्रमुख जॉन सोपको ने रिपोर्ट में बताया कि, अफगान सरकार के खत्म होने के बाद मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी और उनके सहयोगी अफगानिस्तान से निकलते समय लाखों डॉलर अपने साथ उज्बेकिस्तान ले गए थे. इस एजेंसी ने कहा कि, इस बारे में उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी से कुछ सवाल भी पूछे थे लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

अशरफ गनी ने किया आरोपों से इनकार
कुछ सूत्रों ने एजेंसी सिगार को बताया कि, पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ अफगानिस्तान छोड़ते समय प्रत्येक व्यक्ति के पास 5 से 10 हजार डॉलर थे. वहीं उस समय कुछ रूसी सूत्रों ने खुलासा किया था कि काबुल छोड़ते वक्त अशरफ गनी तीन हेलिकॉप्टर में 60 मिलियन डॉलर लेकर गए थे. लेकिन अशरफ गनी ने इन आरोपों का खंडन कर दिया था।

इस बारे में एक वीडियो संदेश जारी करके अशरफ गनी ने कहा था कि वह यूएन या किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी द्वारा कराई जाने वाली पारदर्शी जांच में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

बता दें कि कुछ दिनों पहले संयुक्त अरब अमीरात ने घोषणा की थी कि उसने मानवीय आधार पर पूर्व अफगान राष्ट्रपति और उनके परिवार को देश में शरण दी है और वे इस समय यहीं रह रहे हैं।

Share:

WHO की चेतावनीः तेजी से फैल रहा मंकीपॉक्स वायरस, इन देशों में खतरा और बढ़ा

Thu Jun 9 , 2022
जिनेवा। मंकीपॉक्स वायरस (Monkeypox Virus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और गैर स्थानिक देशों (non endemic countries) (जहां बीमारी बाहर से आई हो) में इसका खतरा बढ़ता जा रहा है. बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने इसकी चेतावनी दी और कहा कि अब तक इन देशों में एक हजार से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved