काबुल । अफगानिस्तान के दक्षिण हेलमांड प्रांत में सड़क किनारे विस्फोट में दो नागरिकों की मौत हो गयी। जिला प्रमुख आयुब उमर उमारी ने इसकी जानकारी दी। जिला प्रमुख के अनुसार विस्फोट नूरजू गांव के पास नागरिकों की गाड़ी को लक्ष्य बनाकर किया गया। इस हमले में मारे गए दोनों नागरिक दुकानदार हैं।
अफगानिस्तान में सुरक्षा की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है। अगस्त के शुरुआत में अफगानिस्तान ने 400 तालिबानी कैदी को छोड़ने पर सहमति जतायी थी जो अमेरिका-तालिबान शांति समझौते के तहत थी।
उधर, इराक की राजधानी बगदाद हवाई अड्डे के पास दो रॉकेट गिरे लेकिन इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुई है। सेना के अनुसार हवाई अड्डे के पास दो कत्युशा रॉकेट गिरे हैं। किसी भी आतंकी समूह ने हालांकि इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले शनिवार को भी बगदाद के ग्रीन जोन में दो रॉकेट गिरे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved