img-fluid

अफगानिस्तानः डिप्टी गवर्नर के जनाजे में हुआ विस्फोट, 11 लोगों की मौत, 30 घायल

June 09, 2023

काबुल (Kabul)। अफगानिस्तान (Afghanistan) के बदख्शान प्रांत (Badakhshan Province) के डिप्टी गवर्नर निसार अहमद अहमदी (Deputy Governor Nisar Ahmad Ahmadi) के अंतिम संस्कार के दौरान गुरुवार को एक मस्जिद के पास हुए विस्फोट (blast near mosque) में 11 लोगों की मौत (11 people died) हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धमाका बदख्शान के फैजाबाद स्थित नवाबी मस्जिद के पास हुआ। हमलावरों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बता दें, बदख्शान के डिप्टी गवर्नर निसार अहमद अहमदी की मंगलवार सुबह एक आत्मघाती हमले में मौत हो गई थी। बदख्शान की प्रांतीय राजधानी फैजाबाद में हुए हमले में डिप्टी गवर्नर के ड्राइवर की भी मौत हो गई थी और 10 अन्य लोग घायल हुए थे।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को अहमदी के जनाजे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर के अनुसार, गुरुवार को नबावी मस्जिद के पास हुए विस्फोट में मारे गए लोगों में तालिबान का एक पूर्व पुलिस अधिकारी भी शामिल था और 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। ताकोर ने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संचार एवं संस्कृति विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बगलान के पूर्व पुलिस प्रमुख सफीउल्लाह समीम गुरुवार को विस्फोट में मारे गए।

पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने हमले की निंदा की
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने हमले की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया कि मस्जिदों पर हमला आतंकवादी कृत्य है और यह मानवीय और इस्लामी मूल्यों के खिलाफ है।

फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। मंगलवार को हुए कार बम विस्फोट की जिम्मेदारी सशस्त्र समूह आईएसआईएल ने ली थी। वहीं विस्फोट के बाद तालिबान के सुरक्षा बलों ने आईएसआईएल के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।

Share:

J&K: श्रीनगर के स्कूल में मुस्लिम छात्राओं के अबाया पहनने पर रोक, गरमाई राजनीति

Fri Jun 9 , 2023
श्रीनगर (Srinagar​)। श्रीनगर (Srinagar) के रैनाबाड़ी इलाके (Rainabadi area) में स्थित विश्व भारती हायर सेकेंडरी स्कूल (Visva Bharati Higher Secondary School) में मुस्लिम लड़कियों (Muslim girls) के अबाया पहनकर प्रवेश (Entry wearing abaya) करने पर रोक लगा दी गई है। इसके बाद कश्मीर में राजनीति गरमा गई है। वीरवार को छात्राओं ने स्कूल के बाहर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved