काबुल: अफगानिस्तान के नार्दन बदख्शां प्रॉविंस के डिप्टी गर्वनर की मंगलवार को एक कार बम हमले में मौत हो गई. नार्दन प्रॉविंस के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
बदख्शां के मुख्य सूचना अधिकारी महजुदीन अहमदी ने बताया कि एक कार बम हमले में डिप्टी गर्वनर निसार अहमद अहमदी, उनका ड्राइवर और छह नागरिक भी मारे गए. बदख्शां अफगानिस्तान का एक उत्तरी राज्य है, जिसकी सीमाएं चीन और ताजकिस्तान से लगती हैं.
मुख्य सूचना अधिकारी महजुदीन अहमदी ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि इस हमले में किसका हाथ है. यह पिछले कुछ हफ्तों में अफगानिस्तान में तालिबान के किसी अधिकारी पर पहला बड़ा हमला है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved