img-fluid

अफगानिस्तान ने तोड़ा तिलिस्म, साउथ अफ्रीका को दी मात

September 19, 2024

नई दिल्‍ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) की क्रिकेट टीम ने आखिराकार साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ चली आ रही हार का सिलसिला तोड़ ही दिया। अफगानिस्तान  (Afghanistan) की टीम को पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट मैच में जीत मिली है। अफगानिस्तान के खिलाफ किसी भी व्हाइट बॉल क्रिकेट मैच में साउथ अफ्रीका की ये पहली हार है। अब तक पांच बार दोनों देश वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आमने-सामने हुए थे और सभी मौकों पर साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी थी, लेकिन ये सिलसिला अब टूट चुका है।



पूरा स्कोरकार्ड देखे
शारजाह में बुधवार 18 सितंबर को खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले तो साउथ अफ्रीका को 106 रनों पर ढेर कर दिया और फिर 26 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच जीतकर इतिहास के पन्ने पलट दिए। हालांकि, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ये तीसरा ही मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम का था, लेकिन पिछले दोनों मैचों में अफगानिस्तान को हार मिली थी। इस बार नतीजा जीत के तौर पर आया है। अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2019 और 2023 वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबले खेले गए थे और दोनों बार साउथ अफ्रीका ने मुकाबले जीते।

अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच ये पहली द्विपक्षीय सीरीज थी, जिसके पहले मुकाबले में मेजबान अफगानिस्तान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। अफगानिस्तान की टीम को 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में थोड़ी परेशानी जरूर हुई, लेकिन पूर्व कप्तान गुलबदीन नईब और अजमतुल्लाह उमरजई ने टीम को जीत की दहलीज पार कराई। नईब ने 34 और उमरजई ने नाबाद 25 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। गेंदबाजी में फजलहक फारुकी ने चार विकेट निकाले थे और तीन सफलताएं युवा अल्लाह गजनफर को मिली थीं। दो विकेट राशिद खान ने भी साउथ अफ्रीका के चटकाए। अर्धशतक मैच में बियान मुल्डर ने जड़ा।

Share:

भारत अपने कैंडिडेट जिताने के लिए दे रहा पैसा, कनाडा की खुफिया एजेंसी का आरोप, भारतीय उच्चायुक्त ने दिया करारा जवाब

Thu Sep 19 , 2024
ओटावा। कनाडा सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस (CSIS) ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि चीन (China) और भारत (India) अवैध फंडिंग (Illegal funding) और दुष्प्रचार अभियान चलाकर उनके देश के प्रवासी समुदायों (Diaspora communities) को प्रभावित करते हैं। रिपोर्ट कहती है कि भारत ने कनाडा की अंदरूनी राजनीति में भी हस्तक्षेप किया है और तमाम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved