काबुल। अफगानिस्तान के काबुल में बड़ा धमाका हुआ है। रविवार को पीडी 5 इलाके में हुए विस्फोट में कम से कम 9 लोग मारे गए हैं और 20 अन्य घायल हो गए हैं। फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि यह हादसा था या बम विस्फोट। टोलो न्यूज के अनुसार, काबुल से संसद के सदस्य हाजी खान मोहम्मद वारदाक के वाहन को निशाना बनाया गया था। वारदाक हमले में बच गए हैं।
इससे पहले पूर्वी अफगानिस्तान में तालिबान नियंत्रित क्षेत्र में एक रिक्शे में लगे बम में विस्फोट होने से कम से कम 15 बच्चों की मौत हो गई थी और 20 अन्य लोग घायल हो गए थे। गिलान जिले में सामान बेचने के लिए मोटर चालित रिक्शे ने जैसे ही एक गांव में प्रवेश किया वैसे ही बम विस्फोट हो गया। रिक्शे के पहुंचते ही बच्चे उसके चारों तरफ जमा हो गए थे।
गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता वहीदुल्ला जुमाजादा ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि बच्चों को निशाना क्यों बनाया गया, लेकिन तालिबान प्रवक्ता जबिहुल्ला मुजाहिद ने मीडिया को भेजे गए संदेश में दावा किया है कि इलाके में बेकार पड़े आर्डिनेंस के कारण विस्फोट हुआ है। बच्चे उस आर्डिनेंस को कारोबारी तक ले आए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved