• img-fluid

    अफगानिस्तान ने पहले वनडे में जिम्बाम्वे को 60 रन से हराया, सीरीज में ली बढ़त

  • June 05, 2022

    हरारे। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan cricket team) ने हरारे में खेले गए पहले वनडे (first forest) में जिम्बाब्वे को 60 रनों (beat Zimbabwe by 60 runs) से हरा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने रहमत शाह (94) की बदौलत 276/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम सिकंदर रजा (67) की पारी के बावजूद 216 के स्कोर पर सिमट गई।


    पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 38 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद शाह (94) और हशमतुल्लाह शहीदी (88) ने तीसरे विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया था। स्कोर का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और सिकंदर (67) के अलावा कोई अन्य अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने सबसे अधिक चार विकेट लिए।

    जिम्बाब्वे के खिलाफ 26 वनडे मैचों में यह अफगानिस्तान की 16वीं जीत है। जिम्बाब्वे को इस दौरान 10 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले आठ में से छह मैच अफगानिस्तान ने जीते हैं। अफगानिस्तान द्वारा बनाया गया 276/5 का स्कोर उनके लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हो गया है। दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे मैचों में केवल एक ही मैच में 300 से अधिक का स्कोर बना है।

    नौ फरवरी, 2018 को खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने 333/5 का स्कोर खड़ा किया था। इसके दो दिन बाद ही जिम्बाब्वे ने भी 333/5 का ही स्कोर बनाया था। रहमत शाह और शहीदी के बीच हुई 181 रनों की साझेदारी इन दोनों देशों के बीच खेले गए वनडे मैचों में रनों के मामले में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। 2014 में हैमिल्टन मस्कादजा और सिकंदर रजा ने 224 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। विकेट के हिसाब से बात की जाए तो यह दोनों देशों के बीच के मैचों में तीसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।

    Share:

    NZ vs Eng, पहला टेस्ट: जो रूट का नाबाद अर्धशतक, रोमांचक स्थिति में पहुंचा मैच

    Sun Jun 5 , 2022
    लार्ड्स। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England and New Zealand) के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा पहला टेस्ट रोमांचक स्थिति (first test exciting) में पहुंच गया है। न्यूजीलैंड द्वारा 277 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद इंग्लैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 216 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved