img-fluid

अफगानिस्तान ने पहले ODI में श्रीलंका को 60 रन से हराया

November 26, 2022

पल्लेकेल। सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) के 106 रन की मदद से अफगानिस्तान ने पल्लेकेले में शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच (Sri Lanka vs Afghanistan) में 60 रन से जीत दर्ज की। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 294/8 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें इब्राहिम ने रहमत शाह (Rahmat Shah) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 118 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. जिसमें शाह ने ने 52 रन बनाए. अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) और गुलबदीन नायब (Gulbadin Naib) ने मिलकर सात विकेट निकाले, जिससे श्रीलंकाई टीम 234 रन पर ऑल आउट हो गई।

पल्लेकेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे (Sri Lanka vs Afghanistan ODI Series) में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 60 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए इब्राहिम जादरान के शतक (106) की मदद से 294/8 का स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंका पथुम निसानका (80) और वनिंदु हसरंगा (66) की पारियों के बावजूद 234 पर ही सिमट गई।


अफगानिस्तान को रहमानुल्ला गुरबाज (53) और जादरान (106) की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। वहीं रहमत शाह (52) और नजीबुल्लाह जादरान (42) ने शीर्षक्रम में अहम योगदान देकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में श्रीलंका ने 35 के स्कोर तक कुसल मेंडिस (1) और दिनेश चांदीमल (14) के विकेट दिए। इसके बाद धनंजय डिसिल्वा (16) और चरित असलंका (10) भी कमाल नहीं कर सके। हालांकि, निसानका और हसरंगा ने अर्धशतक लगाए लेकिन जीत नहीं दिला सके।

श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ जादरान शानदार रंग में नजर आए। उन्होंने रहमानुल्ला गुरबाज (53) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। वहीं दूसरे विकेट के लिए उन्होंने रहमत के साथ 108 रनों की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे जादरान ने 116 गेंदों में अपने वनडे करियर का दूसरा शतक पूरा किया। उन्होंने 120 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 106 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। जादरान के अब छह वनडे मैचों में 52.20 की औसत और 76.53 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए हैं। वह अफगानिस्तान की ओर से संयुक्त रुप से चौथे सर्वाधिक शतक वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने नवरोज मंगल और करीम सादिक की बराबरी की है, जिन्होंने दो-दो शतक लगाए हैं।

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे रहमत ने 64 गेंदों में दो चौकों की मदद से 52 रन बनाए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, रहमत ने वनडे करियर में 3,000 रन पूरे कर लिए हैं और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रहमत के नाम अब 86 वनडे मैचों में 38.01 की औसत से 3,003 रन हो गए हैं।

अफगानिस्तान से पारी की शुरुआत करने आए गुरबाज ने 55 गेंदों में 53 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का पहला अर्धशतक है। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में नौ चौके लगाए। उम्दा बल्लेबाजी कर रहे गुरबाज, हसरंगा की गेंद पर आउट हुए। उनके वनडे करियर में अब 42.41 की औसत और 88.67 की स्ट्राइक रेट से 509 रन हो गए हैं। उन्होंने रनों के मामले में करीम सादिक (475) को पीछे छोड़ दिया है।

बड़े लक्ष्य का पीछा करते निसानका ने अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक 42 गेंदों में पूरा किया। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच उन्होंने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने 83 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 85 रन बनाए। मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए वनिंदु हसरंगा ने आखिर तक संघर्ष दिखाया। उन्होंने 46 गेंदों में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 66 रन बनाए और 10वें विकेट के रूप में आउट हुए।

Share:

केंद्र ने राज्यों को जीएसटी अनुदान के रूप में 17 हजार करोड़ रुपये किए जारी

Sat Nov 26 , 2022
नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central government) ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को बकाया जीएसटी अनुदान (Outstanding GST Grant) के लिए 17 हजार करोड़ रुपये (17 thousand crore rupees) राशि जारी कर दी है। वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि राज्यों एवं केंद्र शासित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved