काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) से 20 सालों के बाद अमेरिकी सैनिकों के जाने की वजह से तालिबान(Taliban) का दबदबा बढ़ता जा रहा है. तालिबानी आतंकियों (Taliban militants) का दावा है कि 90 फीसदी अफगानिस्तान के हिस्से पर उनके लड़ाकों का कब्जा हो गया है. अफगान सेना (afghan army) लगातार अपने इलाकों को तालिबानियों के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास कर रही है.
अफगानिस्तान के सुरक्षाबलों (Afghan security forces) ने तालिबान पर पिछले कुछ दिनों में हमले तेज कर दिए हैं. अफगान फोर्सेज का दावा है कि उसने कंधार के पास 36 तालिबानी लड़कों को मार गिराया(36 Taliban militants killed) है.
अफगानिस्तान से चल रहे खूनी संघर्ष के बीच तालिबान भी कई तरह के दावे कर रहा है. हाल ही में तालिबान ने कहा है कि उसने देश के उत्तरी हिस्से के गाजियाबाद जिले में पुलिस मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही 80 अफगानिस्तान के सुरक्षा बल तालिबान में शामिल हो गए हैं. तालिबान ने गाजियाबाद जिले में अफगान बलों के पास से बरामद किए गए हथियार और गोला-बारूदों की तस्वीरें भी जारी की हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved