काबुल। अफगानिस्तान के काबुल में दो जिलों में हुए अलग-अलग धमाकों में करीब पांच लोगों की मौत होने की खबर है। जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। गृह मंत्रालय की ओर से दी गई शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दोपहर के वक्त काबुल के जिला 13 के दश्त-ए-बरची इलाके और जिला 6 में अली जिन्ना अस्पताल के पास ये धमाके हुए हैं। मंत्रालय ने कहा कि इन धमाकों की वजह से पांच लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कई घायल हैं। मंत्रालय ने यह भी कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। इन धमाकों के पीछे किस संगठन का हाथ है यह बात अभी साफ नहीं हुई है।
Afghanistan | The Interior Ministry says two blasts happened in Kabul today afternoon: One in the Dasht-e-Barchi area in Kabul’s District 13 and another near Ali Jinnah Hospital in Kabul’s District 6, reports TOLONews
— ANI (@ANI) June 12, 2021
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved