img-fluid

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री हनीफ ने कहा-नहीं चाहते तालिबान आंतकवादी खुद को अल कायदा से अलग करना

November 19, 2020

मास्को । अफगानिस्तान (Afghan) के कार्यवाहक विदेश मंत्री हनीफ अतमार (Afghan Foreign Minister Hanif ) ने कहा है कि तालिबानी आतंकवादी (Taliban terrorists) खुद को आतंकवादी समूह अल कायदा (al-Qaeda) से अलग नहीं कर पा रहे हैं।

श्री अतमार ने रूसी अखबार रोसिस्काया गजेता से कहा, “दुर्भाग्य से अमेरिका तथा तालिबानी के बीच दोहा समझौता होने के बावजूद वे (तालिबानी) अल कायदा तथा विदेशी आतंकवादी समूहों से खुद को अलग नहीं करना चाहते हैं।”उन्होंने कहा कि 20 प्रतिशत तालिबान सदस्यों का घर अफगानिस्तान में नहीं हैं।

उल्लेखनी कि अमेरिका तथा तालिबानी आतंकवादियों ने गत 29 फरवरी को दोहा में शांति समझौता पर हस्ताक्षर किया था। इसके तहत अमेरिकी सैनिकों की धीरे-धीरे वापसी के साथ-साथ अंतर-अफगान वार्ता की शुरुआत करने की बात कही गयी है। इस समझौता ने तालिबानी आतंकवादियों तथा अफगानिस्तान की सरकार के बीच बातचीत का मार्ग प्रशस्त किया था, लेकिन अभी भी दोनों के बीच तनाव बरकरार है।

Share:

वॉल्वो ने 10 कार को 100 फीट की ऊंचाई से फेंका, जानिए क्यों

Thu Nov 19 , 2020
नई दिल्ली। वॉल्वो कार्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। पहली नजर में जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे, लेकिन जब आप इसके पीछे के मकसद को जानेंगे तो कहेंगे कि ग्राहकों की सुरक्षा इस कंपनी के लिए सर्वोपरि है। वैसे तो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved