img-fluid

ODI क्रिकेट में अफगानी क्रिकेटर गुरबाज का कमाल, तोड़ा विराट कोहली का ये रिकॉर्ड

November 12, 2024

शारजाह। अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan team) को रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) के तौर पर एक दमदार ओपनर मिला है। जब-जब रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) का बल्ला चलता है तो टीम को जीत मिलती है। एक तरह से रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) अफगानिस्तान (Afghanistan) के लिए ट्रंप कार्ड साबित होते जा रहे हैं। इसके अलावा रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं। शारजाह (Sharjah) में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में शतक जड़कर रहमनुल्लाह गुरबाज ने कई रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज को पीछे छोड़ा और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बराबरी की। यहां तक कि एक रिकॉर्ड में तो सचिन को भी पछाड़ दिया।


रहमनुल्लाह गुरबाज 23वां जन्मदिन मनाने से पहले उन खास बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 8 शतक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े हैं। गुरबाज ने महान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान क्विंटन डिकॉक की बराबरी कर ली है। इन खिलाड़ियों ने भी 22 साल की उम्र में 8 शतक जड़े थे। गुरबाज ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 22 साल की उम्र में 7 वनडे इंटरनेशनल शतक जड़े थे।

22 साल की उम्र में सबसे ज़्यादा वनडे शतक
8 – रहमानुल्लाह गुरबाज
8 – सचिन तेंदुलकर
8 – क्विंटन डिकॉक
7 – विराट कोहली

इतना ही नहीं, रहमनुल्लाह गुरबाज दुनिया के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने सबसे कम उम्र में 8 वनडे इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ी हैं। उनसे आगे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक हैं। डिकॉक ने 22 साल 312 दिनों की उम्र में 8 वनडे शतक जड़े थे, जबकि रहमनुल्लाह गुरबाज ने 22 साल 349 दिनों की उम्र में इस उपलब्धि को अपने नाम किया। इस मामले में रहमनुल्लाह गुरबाज ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। सचिन तेंदुलकर ने 22 साल 357 दिनों की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की थी और विराट को ऐसा करने में 23 साल और 27 दिनों का वक्त लगा था। बाबर आजम ने 23 साल और 280 दिनों की उम्र में 8 ODI शतक जड़े थे।

वहीं, अगर बात करें कि वनडे इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में किस बल्लेबाज ने 8 शतक जड़े हैं तो इस लिस्ट में हाशिम अमला सबसे ऊपर हैं। साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर ने 43 पारियों में 8 शतक जड़े थे। लिस्ट में दूसरा नाम बाबर आजम का है। पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने 44 पारियों में ये कमाल किया था। वहीं, रहमनुल्लाह गुरबाज को 46 पारियां इस उपलब्धि तक पहुंचने में लगीं। ऐसे में वे दुनिया के तीसरे सबसे तेज 8 शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इमाम उल हक और क्विंटन डिकॉक को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने क्रमशः 47 और 52 पारियों में 8-8 शतक वनडे इंटरनेशल क्रिकेट में लगाए थे।

Share:

नए सीजेआई के पदभार संभालने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम भी बदला, हुआ पुनर्गठन

Tue Nov 12 , 2024
नई दिल्ली। प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना (Chief Justice Sanjeev Khanna) अब पांच सदस्यीय उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम (Five-member Supreme Court Collegium) के अध्यक्ष हैं और न्यायमूर्ति ए एस ओका (Justice A S Oka) इसके नए सदस्य हैं। पांच और तीन सदस्यीय कॉलेजियम का पुनर्गठन 10 नवंबर को न्यायूमर्ति डी वाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) के प्रधान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved