काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence)ने बताया कि अफगान वायुसेना(Afghan Air Force) ने एक बड़ी कार्रवाई में हवाई हमलों के दौरान करीब 40 तालिबान आतंकियों को मार गिराया(40 Taliban terrorists killed) है। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने बताया कि दक्षिणी हेलमंद प्रांत(Southern Helmand Province) में युद्धक विमानों ने गार्मसर जिले में आतंकवादियों को निशाना बनाया। इस कार्रवाई में कम से कम 14 आतंकियों की मौत हो गई, जिसमें तालिबान का डिप्टी कमांडर मावलावी हिजरत शामिल है।
बता दें कि अफगानिस्तान में जैसे-जैसे तालिबान की कदम आगे की तरफ बढ़ते जा रहे हैं वैसे-वैसे ही उसका मुकाबला अफगान सेना से जबरदस्त होता जा रहा है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि हेलमंद प्रांत में मारा गया मावलावी हिजरत तालिबान सारा केटा और गार्मसर जिले की रेड यूनिट का डिप्टी कमांडर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved