img-fluid

किफायती मोबाइल फोन पर हैक होने का खतरा, जानिए क्या है वजह

June 05, 2022


नई दिल्ली: नई रिसर्च से सामने आया है कि किफायती मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाला यूनिसोक प्रोसेसर को हैक करना बेहद आसान है और यह आपके फोन के लिए घातक साबित हो सकता है. रिसर्च को दौरान Motorola Moto G20 में लगे Unisoc T700 चिपसेट पर खामियां पाई गई थी. इसके अलावा अन्य किफायती मोबाइल फोम, जिनमें यूनिसोक प्रोसेसर का इस्तेमाल हो रहा है, उनमें भी खामियां देखने को मिली. इसके चलते दुनियाभर के कई स्मार्टफोन पर हैक होने का खतरा बढ़ गया है.

CheckPoint Research की हालिया स्टडी में कहा गया है कि यूनिसोक प्रोसेसर के मॉडेम फर्मवेयर में सिक्यॉरिटी खामी पाई गई हैं. इसके चलते हैकिंग के अवसर बढ़ गए हैं. यह खामी 4जी और 5जी दोनों चिपसेट में मौजूद हैं. रिसर्च के मुताबिक जिस मोटोरोला फोन को टेस्ट किया गया था उसकी समस्या जनवरी 2022 में जारी किए गए एंड्रॉयड सिक्यॉरिटी पैच से ठीक हो गई. हालांकि अन्य मोबाइल, जिनमें यूनिसोक प्रोसेसर का इस्तेमाल हो रहा है उनमें अभी खामियां मौजूद हैं और उन पर हैक होने का खतरा मंढरा रहा है.


हैकर्स को सेलुलर कम्यूनिकेशन का फायदा उठाने का मौका
यह खामी उस समय पाई गई जब शोधकर्ता चिप के मॉडेम फर्मवेयर में नॉन-एक्सेस स्टार्टम मैसेज हैंडल को स्कैन कर रहे थे. फोन में पाई गई यह खामी हैकर्स को सेलुलर कम्यूनिकेशन का फायदा उठाने का मौका देती है. चेक पॉइंट रिसर्च में रिवर्स इंजिनियरिंग एंड सिक्यॉरिटी रिसर्च अटॉर्नी साल्वा मक्कावीव ने कहा कि फोन को हैक करने के लिए हैकर एक रेडियो स्टेशन का इस्तेमाल करके उस पर एक मालफॉर्म पैकेट भेजता है, जिससे वह मॉडेम को रीसेट कर देगा और फिर यूजर को फोन का इस्तेमाल करने से रोक देगा.

किफायती स्मार्टफोन में यूनिसोक प्रोसेसर का इस्तेमाल
यूनिसोक के पास फिलहाल इस खामी को एक्सप्लोयट करने की कोई रिपोर्ट नहीं आई है. हालांकि, यह समस्या काफी बड़ी है,क्योंकि अधिकांश किफायती स्मार्टफोन में यूनिसोक प्रोसेसर का ही उपयोग किया जाता है. साथ ही इनका सॉफ्टवेयर कभी भी अपडेट नहीं होता. गौरतलब है कि अधिकांश चीनी स्मार्टफोन निर्माता कीमतों को कम रखने के लिए यूनिसोक चिपसेट का उपयोग करते हैं, और फिर उन्हें कभी भी सॉफ्टवेयर अपडेट जारी नहीं करते हैं.

यूनिसोक को दी गई सूचना
चेक प्वाइंट ने यूनिसोक को इस समस्या के बारे में जानकारी दे दी है और यूनिसोक ने इसे स्वीकार कर लिया है और इसके लिए एक सुरक्षा पैच भी जारी किया है. हालांकि, पैच अभी ज्यादातर यूजर्स तक नहीं पहुंच सका है. इसलिए, यदि आप यूनिसोक चिपसेट वाले स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको जल्द से जल्द लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट इंस्टॉल कर लेना चाहिए.

Share:

समस्तीपुर में पति-पत्नी समेत परिवार के 5 लोगों ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप

Sun Jun 5 , 2022
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) जिले में एक परिवार के पांच लोगों से खुदकुशी (Suicide) कर लेने से हड़कंप मच गया है. घटना विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर दक्षिण गांव की है. यहां के एक परिवार के पांच लोगों की आत्महत्या से पूरे इलाके में मातम पसर गया. मृतकों में पति, पत्नी, मां और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved