img-fluid

अफेयर ने फिर ली एक जान, हत्या कर पचौर भाग गए थे दोनों आरोपी, रातोंरात आए पुलिस की पकड़ में

April 06, 2024

इंदौर। अफेयर के चक्कर में तीन दिनों के अंदर दूसरी हत्या हो गई। हालांकि मरने और मारने वालों का सीधा एक-दूसरे से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन फिर भी वारदात हुई। दरअसल युवती के भाई ने युवक के भाई की हत्या कर दी। आरोपियों को पुलिस ने पचौर से गिरफ्तार किया है।

लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि प्रकाश पेट्रोल पंप के पास दुर्गेश सोलंकी निवासी रविदास नगर की करण और कन्हैया कुशवाह ने चाकू मारकर हत्या कर दी। दोनो पक्षों के बीच पुराना झगड़ा था। दुर्गेश के दोस्तों का कहना है कि दुर्गेश और वे सभी सुरेश के घर में बैठकर बात कर रहे थे। इस बीच कन्हैया और करण आए और विवाद करते हुए दुर्गेश से कहने लगे कि तेरा भाई गौरव अभी भी फोन पर हमारी बहन को परेशान करता है।


इसके बाद चाकू निकालकर दोनों ने दुर्गेश के सीने पर वार कर दिया। आरोपियों ने दुर्गेश के दोस्त सुरेश पर ईंट से हमला किया और फिर भाग गए। दुर्गेश को इलाज के लिए उसके दोस्त पास के ही अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। रात को ही पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को पचौर से गिरफ्तार कर लिया।

उधर, मृतक दुर्गेश के परिजनों का कहना है कि गौरव और युवती के बीच दो साल पहले बातचीत होती थी। बाद में समझौता हो गया और दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे। उधर, दलित समाज के नेता मनोज परमार ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों के घर नहीं तोड़े गए तो दुर्गेश के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

Share:

स्मार्ट इंडस्ट्रीयल पार्क में 100 फीसदी नकद मुआवजा भी ले सकते हैं जमीन मालिक

Sat Apr 6 , 2024
120 करोड़ का 20 मुआवजा बांटा, सहमति से भी ली जमीनें भूखंडों का आबंटन चुनाव बाद, इकोनॉमी कॉरिडोर में लैंड पुलिंग ही रहेगा लागू इंदौर। स्मार्ट इंडस्ट्रीयल पार्क के अलवा इकोनॉमिक कॉरिडोर सहित अन्य योजनाओं के लिए एमपीआईडीसी द्वारा सैंकड़ों एकड़ जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसमें इकोनॉमिक कॉरिडोर, जो कि 3200 एकड़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved