img-fluid

कैसे अफान ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया, दादी से लेकर भाई तक 6 लोगों की कर दी हत्या

  • February 25, 2025

    नई दिल्ली । तिरुवनंतपुरम(Thiruvananthapuram) के निकट वेंजारामूडु(Near Venjaramoodu) में एक चौंकाने वाली घटना में 23 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोमवार को पुलिस के सामने कबूल(confess to the police) किया कि उसने अपने 13 वर्षीय भाई, 80 वर्षीय दादी और एक महिला सहित छह लोगों की हत्या की है। महिला उसकी प्रेमिका बताई जा रही है। अफान शाम को वेंजारामूडु पुलिस थाने में आया और अपना अपराध कबूल किया।

    पुलिस ने बताया कि इस व्यक्ति की पहचान अफान नामक व्यक्ति के रूप में हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अफान ने दावा किया था कि उसने जहर खा लिया है। फिलहाल, पुलिस इस जघन्य अपराध की वजह तलाशने में जुटी हुई है। पुलिस ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि अफान की मां को गंभीर हालत में एक निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने अपनी मां पर भी हमला किया था। मृतकों में दो उनके करीबी रिश्तेदार थे।


    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अफान ने पुलिस को बताया है कि उसने परिवार के 6 लोगों को मार दिया, क्योंकि वे उसपर चढ़े भारी कर्ज को उतारने में आनाकानी कर रहे थे। हालांकि, पुलिस को उसकी बात पर शक है और जानकारी जुटाने के लिए पड़ताल की जा रही है। यह पता लगाने के लिए कि आरोपी को ड्रग्स की लत है या नहीं, उसके फोन और कॉल डिटेल खंगाले जा रहे हैं।

    खबर है कि आरोपी ने पहले 88 वर्षीय दादी का दोपहर 3 बजे पंगोडे में कत्ल किया। इसके बाद वह एसएन पुरम पहुंचा, जहां 58 साल के मामा अब्दुल लतीफ और उनकी पत्नी शाहिदा बीवी को मारा। इसके बाद वह घर आया और मां, 14 साल के भाई अफजान और 19 साल की गर्लफ्रेंड फर्शाना का कत्ल किया।

    Share:

    बिहार : कटिहार जिले में सड़क किनारे रखे बैग में विस्फोट, चार लोग घायल

    Tue Feb 25 , 2025
    कटिहार । बिहार (Bihar) के कटिहार जिले (Katihar district) के बलरामपुर थाना क्षेत्र के लठौर गांव में सोमवार को एक रहस्यमयी बैग (Bag) में विस्फोट (Explosion) होने से चार लोग घायल हो गए. घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved