इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में इंदौर पुलिस (Indore Police) को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध शराब (illicit liquor) परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और भारी मात्रा में अवैध शराब व ट्रक जब्त किया है। साथ ही आरोपी ड्राइवर को धर दबोचा है। फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
डीसीपी विनोद मीणा ने बातया कि मुखबिर की सूचना पर एरोड्रम थाना पुलिस ने घेराबंदी कर एक ट्रक को रोका। ट्रक की चेकिंग की गई तो उसमें मीठी सुपरियों की बड़ी बोरिया थी। उसे हटाकर देखा गया तो 300 से अधिक शराब की पेटियां मिली। इसके बाद तुरंत ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से अहमदाबाद (गुजरात) के एक व्यापारी के नाम से ट्रांसपोर्ट स्लिप मिली है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। वहीं ट्रक इंदौर के किसी ट्रांसपोर्टर का बताया जा रहा है।
View this post on Instagram
फिलहाल, पुलिस ने ट्रक और शराब की पेटियों को जब्त कर लिया है। पुलिस की मानें तो जब्त शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है। हालांकि, पुलिस ने आरोपी चालक अमित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और तमाम पहलूओ पर उससे पूछताछ की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved