• img-fluid

    अभिभाषक गण 19 मार्च तक न्यायालीन कार्य से वियस्त रहेंगे

  • March 17, 2023

    • तहसील व न्यायालय परिसर में छाया रहा सन्नाटा पक्षकार पेशी आदि के लिए परेशान होते हुए आए नजर

    आष्टा। न्यायालयों में 25 प्रकरणों के अति शीघ्र निराकरण के मामले को लेकर 14 मार्च से स्थानीय न्यायालय में अभिभाषक गण न्यायालीन कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। जिसके चलते दूसरे दिन बुधवार 15 मार्च को तहसील एवं न्यायालय परिसर में सन्नाटा छाया रहा। पक्षकार गण अपनी पेशी आदि के लिए परेशान होते हुए भी नजर आए। 14 मार्च को अभिभाषक संघ की बैठक अध्यक्ष तेजसिंह भाटी के अध्यक्षता में संपन्न हुई थी। उक्त बैठक में शीर्ष न्यायालय द्वारा 25 प्रकरणों के अति शीघ्र निराकरण के जो निर्देश दिए गए हैं एउसका विरोध करते हुए 19 मार्च तक न्यायालीन कार्य से विरत रहने के संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ ही एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था।



    अभिभाषक संघ के अध्यक्ष तेज सिंह भाटी ने बुधवार को हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए बताया कि न्यायालयों में 25 प्रकरणों को लेकर जो अति शीघ्रता से विचारण में लिए जाकर निर्णय किए जा रहे है जिससे पक्षकारों को परेशानी हो रही है तथा पक्षकारों को उचित न्याय प्राप्त नहीं हो पा रहा है। वही न्याय मिलने की संभावना पूरी तरह से समाप्त हो रही हैए जो न्याय के सिद्धांतों के विपरीत है। इस कारण अधिवक्ता गण इस नियम का विरोध करते हुए विरोध स्वरूप 19 मार्च तक सभी अभिभाषक संघ के सदस्यगण न्यायालीन कार्य से विरत होकर विरोध प्रकट करते हुए न्यायालय में पैरवी नहीं करेंगे।

    Share:

    हाथ से हाथ जोड़ो अभियान... वोट पाने के लिए कांग्रेस ने कभी छिछली राजनीति नहीं की

    Fri Mar 17 , 2023
    युवाओं को कांग्रेसी विचारधारा से जोड़ रहे शशांक सक्सेना सीहोर। कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान जिलेभर में जारी है। जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना अभियान को सार्थक बनाने ग्रामीण क्षेत्रों में काफी सक्रिय हैं। वह सीहोर विधानसभा के गांवों में घर-घर जाकर लोगों से मिलकर कांग्रेस की विचारधारा और पूर्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved