img-fluid

महाधिवक्ता कौरव बने हाईकोर्ट के जज

  • October 06, 2021

    जबलपुर। प्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव मध्‍यप्रदेश हाईकोर्ट (Advocate General Purushendra Kaurav Madhya Pradesh High Court) के नवागत जज नियुक्त किये गये है, इस संबंध में भारत सरकार के विधि एवं न्यायिक विभाग की ओर से आदेश जारी किये गये है, जिसके बाद जल्द ही श्री कौरव (Purushendra Kaurav) हाईकोर्ट जज के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।
    उल्लेखनीय है कि श्री कौरव के नाम की सिफारिश सितंबर माह के प्रारंभ में सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने की थी, इसके बाद अब श्री कौरव का नाम केन्द्र सरकार के विधि विभाग को भेजा गया, जहां से सारी औपचारिकताएं होने के बाद राष्ट्रपति की मुहर लगते ही सरकार ने इस संबंध में नोटिफिकेश जारी कर दिया है।



    बता दें कि गाडरवारा के डोंगरगांव में 4 अक्टूबर 1976 को जन्में श्री कौरव ने 2001 में जबलपुर के एनईएस कालेज से एलएलबी की, इसके बाद वर्ष 2006 में स्वतंत्र रूप से वकालत करने लगे। इसके बाद वर्ष 2009 में वह उपमहाधिवक्ता नियुक्त हुए और 2012 में अतिरिक्त महाधिवक्ता बने, इसके बाद वर्ष 2013 में वरिष्ठ अधिवक्ता बने व 6 जून 2017 को महाधिवक्ता नियुक्त हुए। इसके बाद कांग्रेस की सरकार गिरते भाजपा शासन काल में पुन: श्री कौरव महाधिवक्ता पद पर नियुक्त हुए।

    Share:

    हॉकीः नवल टाटा, नामधारी इलेवन, चीमा, वैदीपट्टी राजा, माता साहिब कौर ने जीते अपने मुकाबले

    Thu Oct 7 , 2021
    भोपाल। भोपाल में खेली जा रही प्रथम सब जूनियर बालक अकादमी नेशनल हॉकी चैंपियनिशप-2021 (First Sub Junior Boys Academy National Hockey Championship-2021) के तीसरे दिन नवल टाटा हॉकी अकादमी जमशेदपुर, नामधारी इलेवन, चीमा हॉकी अकादमी, वैदीपट्टी राजा हॉकी अकादमी और माता साहिब कौर हॉकी अकादमी लुधियाना ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। चैंपियनशिप का आयोजन हॉकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved