यरूशलम (Jerusalem) । नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास (israeli embassy) के पास हुए विस्फोट (explosion) के बाद इजरायली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने भारत (India) में अपने नागिरकों (citizens) के लिए चेतावनी जारी (warning issued) की है। इजराइल ने हमले को संभावित आतंकी हमला माना है। इजराइल ने यहूदी और इजराइली नागरिकों के लिए एजवाइजरी जारी की गई है और उन्हें संभावित खतरे से बचने के लिए आगाह किया गया है। बता दें, इजराइली दूतावास नई दिल्ली के चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में स्थित है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर भी किया आगाह
इजरायली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर का कहना है कि शाम 5:48 बजे करीब दूतावास के नजदीक में ही एक विस्फोट हुआ था। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा टीम मामले की जांच कर रही है। हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ। इजराइली नागरिकों के लिए इजराइल ने चेतावनी जारी की है। यहूदी नागरिकों को भीड़-भाड़ वाले स्थान जैसे मॉल और बाजार में न जाने के लिए सलाह दी गई है। लोगों को सार्वजनिक स्थान रेस्तरां, होटल, पब सहित अन्य जगहों में सतर्क रहने के लिए आगाह किया गया है। यहूदियों को एक साथ समूह में कहीं भी जाने से बचने के लिए कहा गया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर कोई कहीं जाए तो अपनी पहचान आम लोगों के साथ साझा न करें और तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने में परहेज करें।
जानें क्या है पूरा मामला
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि दिल्ली पुलिस को सबसे पहले मंगलवार शाम करीब 5.45 बजे दूतावास के पीछे विस्फोट के बारे में सूचना मिली। सूचना इजराइली एंबेसी के सुरक्षा गार्ड ने ही दी थी। उसने 100 मीटर दूर एक धमाके की आवाज सुनी थी। सूचना के बाद बाद दिल्ली पुलिस, जिला स्टाफ, स्पेशल सेल, दिल्ली फायर सर्विसेज और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौके से या आसपास से आग या विस्फोट का कोई संकेत नहीं है। बम खोजी कुत्ता दस्ते और बम निरोधक दस्ते भी मौके पर तैनात था।
जनवरी, 2021 में धमाका हुआ था
जनवरी 2021 में दूतावास के पास एक और दहशत फैल गई थी, जब वहां कम तीव्रता का विस्फोट हुआ था। दिल्ली पुलिस की एक टीम को घटनास्थल पर इजराइल दूतावास के राजदूत को संबोधित एक पत्र भी मिला था। अंतत: जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से लेकर एनआईए को सौंप दी गई, जिसे अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
हाल ही में इजराइली राजदूत को धमकी मिली थी
हाल में इजराइली दूतावास के राजदूत को जान से मारने की धमकी मिली थीं। इसके बाद गृह मंत्रालय के आदेश पर इजराइल एबेंसी व राजदूत की सुरक्षा बढ़ा दी थी। खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए थे। राजदूत को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved