मॉस्को। रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच सीमा क्षेत्र में जंग तेज होने के बाद भारत भी अलर्ट हो गया है। रूस के कई क्षेत्रों पर यूक्रेनी सेना (ukrainian army) की ओर से कब्जे का दावा किए जाने के बाद सीमावर्ती इलाकों में संघर्ष का खतरा और बढ़ गया है। ऐसे में मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किया है। भारतीय दूतावास ने रूस के ब्रांस्क, बेलगोरोड और कुर्स्क क्षेत्रों में रह भारतीय नागरिकों के लिए यह एडवाइजरी जारी की है।
भारतीय दूतावास ने यह सुरक्षा परामर्श रूस के बेलगोरोद सीमा क्षेत्र में आपातकाल घोषित किये जाने के कुछ घंटों बाद जारी किया गया। रूस के बेलगोरोद सीमा क्षेत्र में यूक्रेन की सेना की जबरदस्त गोलाबारी के कारण बुधवार को आपातकाल घोषित कर दिया गया, क्योंकि यूक्रेनी सेना लगातार दूसरे सप्ताह निकटवर्ती कुर्स्क क्षेत्र में सीमा पार से बड़े पैमाने पर घुसपैठ की कोशिश कर रही है। यूक्रेनी सेना द्वारा छह अगस्त को क्षेत्र में घुसपैठ शुरू करने के बाद पिछले शनिवार को कुर्स्क में आपातकाल घोषित कर दिया था।
भारतीय दूतावास ने कहा, ‘‘ब्रायंस्क, बेलगोरोद और कुर्स्क क्षेत्रों में हाल की सुरक्षा घटनाओं के मद्देनजर भारतीय नागरिकों को आवश्यक सावधानी बरतने और अस्थायी रूप से इन क्षेत्रों से बाहर चले जाने का परामर्श किया जाता है।’’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved