नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल के बोर्ड को भंग करने के बाद इसके लिए नागेश्वर राव को प्रशासक नियुक्त किया था। अब प्रशासक की मदद के लिए केंद्रीय बैंक ने एक एडवाइजरी कमेटी का गठन किया है, जो इनकी मदद करेगी।
बोर्ड भंग करने के एक दिन बाद गठन
गौरतलब है कि सोमवार को आरबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिलायंस कैपिटल (RCL) के बोर्ड को भंग कर दिया था। इसके एक दिन बाद ही मंगलवार को देर शाम केंद्रीय बैंक ने नए प्रशासक बनाए गए नागेश्वर राव की मदद को एडवाइजरी कमेटी के गठन का निर्णय लिया। आरबीआई ने प्रशासक को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में सहायता के लिए तीन सदस्यीय सलाहकार समिति का गठन किया है।
तीन सदस्यीय कमेटी में ये लोग शामिल
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया है गठित कमेटी में तीन सदस्य होंगे। इनमें संजीव नौटियाल, पूर्व डीएमडी, भारतीय स्टेट बैंक, श्रीनिवासन वरदराजन, पूर्व डीएमडी, एक्सिस बैंक और प्रवीण पी कडले, पूर्व एमडी और सीईओ, टाटा कैपिटल लिमिटेड शामिल हैं।
इसलिए की गई थी कार्रवाई
कर्ज और ब्याज के भुगतान में नाकाम रही अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल की कमान रिजर्व बैंक ने अपने हाथ ले ली है। अब कर्ज वसूली के लिए कंपनी के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू की जाएगी। केंद्रीय बैंक ने बोर्ड को भंग कर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पूर्व कार्यकारी निदेशक नागेश्वर राव को प्रशासक नियुक्त किया था। कंपनी के बार-बार डिफॉल्ट करने व कॉरपोरेट संचालन में गंभीर आरोपों के बाद यह कदम उठाया है।
कंपनी के बोर्ड में ये थे शामिल
अनिल अंबानी की एनबीएफसी कंपनी रिलायंस कैपिटल के बोर्ड में चेयरमैन अनिल अंबानी, राहुल सरीन, छाया विरानी, थॉमस मैथ्यू और धनंजय तिवारी शामिल थे, जिसे अब रिजर्व बैंक की ओर से निलंबित कर दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved